Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: मथुरा के गोवर्धन में श्रद्धालुओं के परिवार को पीटना पुलिस को पड़ा महंगा, आरोपी दारोगा सस्पेंड

यूपी: मथुरा के गोवर्धन में श्रद्धालुओं के परिवार को पीटना पुलिस को पड़ा महंगा, आरोपी दारोगा सस्पेंड

पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालु परिवार से गोवर्धन इलाके में मारपीट और गाली-गलौज की घटना सामने आई थी। इस मामले में एक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 26, 2024 23:47 IST, Updated : Feb 26, 2024 23:47 IST
Mathura- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC मारपीट मामले में पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित किया गया

मथुरा: यूपी के मथुरा जिले के गोवर्धन इलाके में श्रद्धालुओं के परिवार को पीटना पुलिस को महंगा पड़ गया है। इस मामले में आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालु परिवार से गोवर्धन इलाके में मारपीट और गाली-गलौज की घटना सामने आई थी।

क्या है पूरा मामला?

पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालु परिवार से गोवर्धन इलाके में मारपीट और गाली-गलौज के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) त्रिगुण बिसेन ने सोमवार को बताया कि रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के निवासी राजेश कुमार पाण्डेय ब्रज दर्शन के लिए पहुंचे थे। उनके साथ बेटा ऋषिकेश, पत्नी पल्लवी, बेटी अर्चना और प्राची भी थीं। 

उनके वाहन को गोवर्धन में डीग अड्डा में प्रवेश करते समय पुलिस ने रोक लिया था। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। राजेश पाण्डेय का आरोप है कि दारोगा ने उनके व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गाली-गलौज की और मना करने पर हाथापाई करने लगे।

जब उनकी बेटी प्राची और अर्चना ने मारपीट कर रहे दारोगा को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने दोनों बेटियों को भी लात-घूंसों से पीटा। बहनों को बचाने आए बेटे को भी पीटा गया। चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

नाराज परिवार सड़क पर ही धरने पर बैठा

घटना से नाराज परिवार सड़क पर ही धरने पर बैठ गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक बिसेन ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने प्रथम दृष्टया पूरे प्रकरण के लिए उप निरीक्षक राजकुमार के व्यवहार को वजह मानते हुए रविवार देर रात उसे निलंबित कर दिया और पुलिस उपाधीक्षक आलोक सिंह को मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। 

पुलिस पर आरोप है कि उसने इस घटना का वीडियो बना रहे स्थानीय यूट्यूबर दीपक शर्मा और गौरव कौशिक से भी अभद्रता की और गौरव को काफी देर तक थाने में बैठाए रखा। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को झटका! 7 विधायक मीटिंग में नहीं पहुंचे, संपर्क करने में जुटी पार्टी

'आज तू रहेगी या मैं' बोलकर पति ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर मौत, देखें CCTV

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement