Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिल्ली की तरह ही लखनऊ का भी हाल, हजारों छात्रों की जिंदगी जोखिम में डाल रहे कोचिंग माफिया; योगी सरकार ने सील किए 20 सेंटर

दिल्ली की तरह ही लखनऊ का भी हाल, हजारों छात्रों की जिंदगी जोखिम में डाल रहे कोचिंग माफिया; योगी सरकार ने सील किए 20 सेंटर

यूपी में हजारों छात्रों की जिंदगी जोखिम में डाल रहे कोचिंग माफिया पर प्रशासन ने नकेल कसी है, आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए राजधानी में 20 सेंटर सील किए हैं।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Shailendra Tiwari Published : Jul 30, 2024 21:16 IST, Updated : Jul 30, 2024 21:16 IST
योगी सरकार ने सील किए 20 सेंटर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV योगी सरकार ने सील किए 20 सेंटर

लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी LDA ने शहर में कोचिंग संस्थानों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया। LDA की टीम ने अवैध रूप से बने बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 20 सेंटर्स को बंद कराकर सील कर दिया। बता दें कि भवनों में मानक के विपरीत बने बेसमेंट के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा सके, इसके लिए एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जोन वार अधिकारियों की टीम भी गठित की है।

107 सेंटर्स की हुई जांच 

उपाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में टीम ने बेसमेंट में संचालित कुल 107 सेंटर्स की जांच की। जांच में मानकों के विपरीत बने बेसमेंट में चल रहे 20 कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी को मौके पर ही खाली करवाकर सील कर दिया गया। इन कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी के मालिकों/संचालकों से मैप व निर्माण अनुज्ञा आदि से सम्बंधित डाक्यूमेंट मांगा गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मानसून के शहर में अवैध रूप से किए जा रहे बेसमेंट के निर्माण व संचालन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए गये हैं। इसके लिए टीमें गठित की गई हैं, जिसमें सचिव विवेक श्रीवास्तव को जोन-1, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा को जोन-2 एवं जोन-3, संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह को जोन-4 एवं जोन-5 व मुख्य नगर नियोजक के.के. गौतम को जोन-6 और जोन-7 के निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया है। 

अलीगंज में सबसे ज्यादा लाइब्रेरी सील  

प्रथमेश कुमार ने आगे बताया कि इस अभियान के तहत प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने अलीगंज क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए सबसे ज्यादा 7 सेंटर्स को सील किया है। इसमें स्कालर हब लाइब्रेरी, साइलेंस जोन लाइब्रेरी, प्रयास लाइब्रेरी, लक्ष्य लाइब्रेरी, स्टार लाइब्रेरी, द स्टडी प्वाइंट लाइब्रेरी और विजन आई.ए.एस लाइब्रेरी शामिल हैं। यह सभी सेंटर मानक के विपरीत बने बेसमेंट में चल रहे थे। इसके अलावा, प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर के विराज खण्ड स्थित एलेन कोचिंग सेंटर व गोमती नगर के विभव खण्ड में संचालित एजुकेयर इंस्टीट्यूट को सील किया है। 

महिन्द्रा कोचिंग की लाइब्रेरी सील 

उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि जोन-5 की टीम ने कपूरथला चौराहे के पास भाटिया कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में संचालित महिन्द्रा कोचिंग की लाइब्रेरी को बंद करवाया। इसी तरह एकेटीयू चौराहे के पास काम्पलेक्स के बेसमेंट में खुले फरॉम आई टू ब्रेन कोचिंग सेंटर को सील किया गया। इसके अलावा, जोन-7 की टीम ने ठाकुरगंज की बसंत विहार कालोनी में एक काम्पलेक्स के बेसमेंट में चल रहे एकलव्य लाइब्रेरी को सील बंद कराया। 

कानपुर रोड पर और हज़रतगंज में भी सेंटर्स सील 

आगे बताया कि जोन-2 की टीम ने कानपुर रोड पर स्थित आदित्य क्लासेस, फन्डामेकर्स, आशीष क्लासेस, नीट स्कोर हाई, तुषार लाइब्रेरी व माई विजन कोचिंग सेंटर को सील किया। इसके अलावा, जोन-6 की टीम ने हजरतगंज के सप्रू मार्ग पर स्थित यूएनएसएटी संस्थान व राणा प्रताप मार्ग पर अवैध बेसमेंट में चल रहे विद्या पीठ कोचिंग सेंटर को सील किया है।

ये भी पढ़ें:

टिन की छत और न एसी न ही दीवारों पर प्लास्टर, कुछ इस हाल में है खान सर का फेमस कोचिंग सेंटर

दृष्टि की बिल्डिंग सील होने के बाद विकास दिव्यकीर्ति का आया पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement