जो टास्क दिया, वो पूरा किया. मोहम्मद रियाज (Mohammad Riyaz) और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की हत्या के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में बैठे अपने हैंडलर्स (handlers) को यही मैसेज भेजा था। इस बीच अभी अभी कन्हैयालाल के हत्यारों का एक नया CCTV फुटेज सामने आया है। CCTV फुटेज में गौस मोहम्मद चलती बाइक पर खून से सने कपड़े बदलता दिख रहा है.
संपादक की पसंद