अपनी ही शतरंज पर घिरी ममता.. एक तरफ ओवैसी दूसरी तरफ बीजेपी
अपनी ही शतरंज पर घिरी ममता.. एक तरफ ओवैसी दूसरी तरफ बीजेपी
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के बढ़ते प्रभाव के चलते एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या बंगाल में जिस तरह ममता ने लेफ्ट में गढ़ में सेंध लागते हुए 2011 के विधानसभा चुनाव में 184 सीटों पर जीत हासिल की थी वैसा ही कुछ 2021 में बीजेपी करने जा रही है?