Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ढाबे पर रोटी बनाते समय थूक लगा रहा था युवक, Video वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

ढाबे पर रोटी बनाते समय थूक लगा रहा था युवक, Video वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

सहारनपुर में हाईवे पर बने एक ढाबे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़का रोटी बनाते समय उसमें थूक रहा है।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Sep 12, 2024 15:00 IST, Updated : Sep 12, 2024 15:00 IST
Screen Grab- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रोटी में थूक लगाते युवक को गिरफ्तार करके होटल को पुलिस ने किया सील

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आ जाने के बाद लोगों को इससे काफी मदद मिली है। लोग कहीं भी अगर कुछ गलत होते हुए देखते हैं तो उसे तुरंत अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर देते हैं। इसके बाद का काम इंटरनेट की जनता करती है और वीडियो को वायरल करते हुए पुलिस तक पहुंचा देता है। उस वायरल वीडियो को देखने के बाद पुलिस भी कार्रवाई करने में देरी नहीं करती है। ऐसा ही कुछ एक वीडियो के साथ हुआ जो सहारनपुर में हाईवे पर स्थित ढाबे का वायरल हो रहा था। आइए आपको पहले ये बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया और उसके बाद जानते हैं कि पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है।

रोटी बनाते हुए उसमें थूकता दिखा लड़का

एक शख्स ने देखा कि एक लड़का ढाबे में रोटियां बना रहा है मगर वो हर रोटी में थूक रहा है और फिर उसे सेंक रहा है। यह देखते ही उसने उसका वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में यह नजर भी आ रहा है कि एक लड़का नान बनाते हुए उसमें थूक रहा है और फिर उन्हें तंदूर में डाल रहा है। यह वीडियो सहारनपुर में हाईवे पर बने ढाबे का है। आपको बता दें कि यह घटना दिल्ली देहरादून हाईवे पर छुटमलपुर में अपना दस्तरखाना नाम से एक मुस्लिम ढाबा है जहां पर एक मुस्लिम युवक तंदूर में रोटियां सेंकने से पहले उनपर थूकता हुआ नजर आ रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

पुलिस ने की कार्रवाई

इस वीडियो वायरल होने के बाद छुटमलपुर निवासी सोना पंडित ने इसकी शिकायत फतेहपुर थाने में की। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद युवक ने रोटी पर थूकने की बात को स्वीकार किया है। पुलिस और खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए ढाबे को भी सील कर दिया है। पुलिस आरोपी को नाबालिग बता रही है।

SP सिटी ने मामले में क्या बताया?

इस मामले में SP सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को पकड़ा है। उसकी उम्र 15 साल बताई जा रही है। विधिक कार्रवाई करते हुए नाबालिक आरोपी को बाल अपचार गृह भेजा जा रहा है। वही ढाबे को भी सील कर दिया गया है।

(ख़ालिद हसन की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

किस्मत बड़ी जबर है! पाइप लाइन ठीक कर रहे शख्स पर से गुजरा रोड लेवलर, बाल-बाल बची जान, देखें Video

लेडी सिंघम चारू निगम का हुआ तबादला तो लोग हो गए भावुक, नम आखों से बुजुर्गों ने दी विदाई, देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement