प्यार के पंक्षियों के लिए एक नया ट्रेंड चल गया है और वह ये कि ये पंक्षी अब खुले आसमान में उड़ने के बजाय खुलेआम सड़कों पर भी चोंच लड़ाने लगे हैं। इसी बीच बाइक की टंकी पर बॉयफ्रेंड से लिपटकर बैठना और सफर करना इनके रोमांस का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी तेजी से सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से लिपटकर बाइक की टंकी पर बैठी हुई है और उसका बॉयफ्रेंड सड़क पर पूरी रफ्तार में अपनी बाइक दौड़ा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक बाइक चला रहा है, जबकि युवती उसके सामने बाइक की टंकी पर बैठी है और दोनों एक-दूसरे से लिपटे हुए हैं।
ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा यह मामला
यह नजारा उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे सेक्टर 94 का बताया जा रहा है। वीडियो में दोनों की हरकतें न केवल शर्मनाक हैं, बल्कि वे यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते भी दिख रहे हैं। इन दोनों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने का भी काम किया है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कपल की इस हरकत को सड़क पर चल रहे एक कार ड्राइवर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ 53,500 रुपये का भारी-भरकम चालान काट दिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है और साथ में चालान की कॉपी भी लगाई है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि बाइक चालक पर 53,500 रुपये का चालान किया गया है।
वीडियो देख भड़के लोग
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी इस कपल की हरकतों पर भड़क गए। लोगों ने उनकी हरकतों पर तीखी प्रतिक्रियाएं देते हुए उन्हें "जाहिल" और "हवसी" करार दिया। एक यूजर ने वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, "मौसम सुहाना है तो इसका मतलब यह नहीं कि सड़कों को प्राइवेट बेडरूम बना लिया जाए।" दूसरे ने लिखा, "इनका चालान काटने के साथ-साथ इन्हें जेल की भी हवा खिलाओ, तब ये सुधरेंगे।"
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।