Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. चोरों का दिमाग कहां तक चलता है इस Video को देख पता चल जाएगा आपको, चलती ट्रेन से एक झटके में मोबाइल कर दिया पार

चोरों का दिमाग कहां तक चलता है इस Video को देख पता चल जाएगा आपको, चलती ट्रेन से एक झटके में मोबाइल कर दिया पार

ट्रेन में सफर करते वक्त गेट या खिड़की के पास फोन चलाना अब रिस्की गेम है। चोरों का दिमाग इतना तेज है कि वो पलक झपकते आपका कीमती फोन उड़ा सकते हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 05, 2025 17:06 IST, Updated : Jul 05, 2025 17:06 IST
ट्रेन से मोबाइल चुराते हुए चोर
Image Source : SOCIAL MEDIA ट्रेन से मोबाइल चुराते हुए चोर

दोस्तों, चोरों का दिमाग कितना तेज़ चलता है, ये तो आपने सुना ही होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक चोर के वीडियो ने तो हद ही पार कर दी। इस वायरल वीडियो में ये बंदा चलती ट्रेन से मोबाइल उड़ाने का ऐसा करतब दिखाता है कि देखने वाले बस भौंचक्के रह गए। पलक झपकते ही फोन गायब, और चोर? उसके पकड़े जाने का तो कोई चांस ही नहीं।

चलती ट्रेन से फोन हुई चोरी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का रेलवे लाइन के पास डंडा लिए खड़ा है। ट्रेन पूरी रफ्तार में आगे बढ़ती जा रही है। ट्रेन के दरवाजे पर एक लड़का खड़े होकर अपना फोन चला रहा होता है। तभी डंडा लिए खड़ा चोर मौका पाते ही दरवाजे पर खड़े लड़के के हाथ पर एक डंडा मारता है और लड़के के हाथ से फोन छूट जाता है। फोन नीचे जमीन पर गिर पड़ता है और ट्रेन छुक-छुक करते हुए आगे निकल जाती है। फोन के जमीन पर गिरते ही चोर दौड़ते हुए फोन के पास पहुंचा और उसे उठा लिया। जिस लड़के का फोन गायब हुआ, उसे तो अब तक समझ ही नहीं आया कि उसके साथ हुआ क्या! वह कुछ कर पाता तब तक ट्रेन आगे निकल चुकी थी।

यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर दे रहे लोगों को हिदायत

अब भाई, इस चोर को देखकर तो लगता है कि ये कोई साधारण चोर उचक्का नहीं, बल्कि जेम्स बांड का देसी वर्जन है। चलती ट्रेन से फोन उड़ाना, ये तो कोई सुपर चोर ही कर सकता है। इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @BhanuNand नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 12 लाख लोगों ने देखा और 3300 लोगों ने लाइक किया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “सावधान रहें, सतर्क रहें! ट्रेन में गेट पर फोन न चलाएं!” दूसरे ने लिखा, "चोरों का दिमाग किसी सुपरकंप्यूटर से कम नहीं! लेकिन उनकी इस चालाकी का जवाब है आपकी सतर्कता।"

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

Video: इस पाकिस्तानी लड़की पर आया पूरे इंटरनेट का दिल, लिप्सिंग कर सोशल मीडिया पर छाई, जानें कौन है ये हसीना

VIDEO: पूरे दिन मोबाइल चलाते रहती थी बेटी, मां ने टेप लगाकर आंखों में ही चिपका दिया फोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement