Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: क्या आंटी को मिल पाएगा ड्राइविंग लाइसेंस? टेस्ट के दौरान कुछ ऐसे चलाते नजर आईं स्कूटी

Video: क्या आंटी को मिल पाएगा ड्राइविंग लाइसेंस? टेस्ट के दौरान कुछ ऐसे चलाते नजर आईं स्कूटी

वैसे देखा जाए तो सोशल मीडिया पर महिलाओं की ड्राइविंग को लेकर मीम्स की कमी नहीं, लेकिन इस वीडियो ने तो जैसे सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लोग कह रहे हैं, "लगता है आंटी ने शोरूम से स्कूटी निकाली और सीधे टेस्ट देने चली आईं।" एक यूजर ने तो हद ही कर दी, बोला, "ये ड्राइविंग टेस्ट नहीं, सड़क पर सस्पेंस थ्रिलर शूट हो रहा है।"

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 28, 2025 05:23 pm IST, Updated : Jun 28, 2025 05:23 pm IST
टेस्ट के दौरान स्कूटी चलाती आंटी- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA टेस्ट के दौरान स्कूटी चलाती आंटी

सोशल मीडिया इन दिनों हंसी के ठहाकों से गूंज रहा है और वजह है यह वायरल वीडियो, जिसमें एक महिला ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट देते नजर आ रही है। ये टेस्ट महिला ने जिस तरह से दिया उसे देखकर लोगों की हंसी छूट गई। फिलहाल महिला का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी ड्राइविंग "कला" का ऐसा प्रदर्शन करते दिख रही है जिसे देख लोगों की हंसी का ठिकाना नहीं रहा और वे ठहाके मारकर हंसते नजर आए।

Related Stories

आंटी की ड्राइविंग स्किल देख छूटी लोगों की हंसी

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए स्कूटी पर सवार है, लेकिन उनकी स्कूटी मानो कह रही हो, "बस करो, मैं थक गई हूं, अब नहीं चल सकती!" लेकिन महिला है कि उसकी बात मानने को तैयार नहीं और उस स्कूटी को जबरन चलाए जा रही है। महिला का स्कूटी पर कंट्रोल ऐसा है जैसे कोई पहली बार साइकिल चलाने की कोशिश कर रहा हो। कभी इधर, कभी उधर, और कभी तो ऐसा लगता है जैसे स्कूटी खुद तय कर रही हो कि उसे जाना कहां है। वहां मौजूद लोग तो बस यही दुआ कर रहे थे कि "बचाओ, कहीं ये आंटी हमें न ठोक दें।" सच कहें तो आंटी की यह "परफॉर्मेंस" देखकर तो यही लगता है कि लाइसेंस तो दूर, इन्हें शायद शोरूम से स्कूटी निकालने की प्रैक्टिस भी चाहिए।

लोगों ने आंटी का खूब उड़ाया मजाक

इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Dr_MonikaSingh_ नाम की यूजर ने शेयर किया है। मोनिका ने वीडियो का कैप्शन दिया है, "वो स्त्री है…वो कुछ भी कर सकती है!" अब ये कैप्शन मजाक था या तारीफ, ये तो वही जानें, लेकिन वीडियो ने तो 10 लाख व्यूज पार कर लिए। आंटी की ये ड्राइविंग स्किल देख कमेंट सेक्शन में तो जैसे मजाक का मेला लग गया हो। एक यूजर ने लिखा, "आंटी, पैदल चल लेतीं, स्कूटी की क्या जरूरत थी?" दूसरा बोला, "मैं तो बस इंतज़ार कर रहा था कि कब आंटी कार को टक्कर मारेंगी।" एक और स्मार्ट यूजर ने दावा किया कि ये वीडियो नेपाल के किसी ड्राइविंग टेस्ट सेंटर का है। अब सच क्या है, ये तो इस वीडियो में कहीं नहीं दिख रहा।

सड़क पर सेफ ड्राइविंग के लिए जो सबसे जरूरी चीजें हैं, वो हैं प्रैक्टिस और कॉन्फिडेंस। लेकिन इस वायरल वीडियो में आंटी के अंदर वो दोनों चीजें देखने को नहीं मिलीं। वैसे, अगर आंटी ने थोड़ा और अभ्यास कर लिया, तो अगली बार वो स्कूटी नहीं, सड़क पर रेसिंग कार चलाती नजर आएंगी।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

ऑनलाइन चल रही थी हाईकोर्ट की सुनवाई, टॉयलेट में 'हल्का' होता दिखा शख्स, जानें वायरल Video पर लोगों ने क्या कहा

हफ्ते में बस 4 दिन काम और 3 दिन आराम, जानिए किन जगहों पर ऑफिस में लागू हुआ यह सिस्टम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement