सोशल मीडिया पर हर दिन लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। लोगों को जब कभी कुछ अलग या फिर फनी दिखता है तो वो उसे अपने फोन के कैमरे में कैद कर लेते हैं। इसके बाद वो उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं जहां हर कोई उन चीजों को देख पाता है। उन्हीं सब में से कुछ जो वाकई बहुत अलग होता है, वो वायरल हो जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी कई सारे वायरल वीडियो और फोटो देखे ही होंगे। उन्हें देखने के बाद उसके मुताबिक रिएक्ट भी किया होगा। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
लड़की की एक गलती और वीडियो वायरल
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे कार में बैठे लोगों ने रिकॉर्ड किया है और वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की स्कूटी चलाते हुए जा रही है। स्कूटी का लेफ्ट साइड का इंडिकेटर ऑन है मगर लड़की दाहिने तरफ हाथ करते हुए उधर जाने का इशारा कर रही है। यह देखते ही वो लड़के हंसने लगते हैं। कुछ देर बाद लड़की दाएं तरफ स्कूटी लेकर चली भी जाती है और यही कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोगों ने भी मजाक बनाया है मगर वो जानने से पहले आप एक बार वीडियो को देख लीजिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर _faltumemer नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 31 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दीदी का राइट है, कहीं भी मुड़ सकती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- लड़की है भाई कुछ भी कर सकती है। तीसरे यूजर ने लिखा- कृपया उचित दूरी बनाए रखें। एक अन्य यूजर ने लिखा- यही तो होती हैं पापा की परियां। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
भाई ने तो JCB समाज में डर पैदा कर दिया होगा, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
GOAT ऐसे ही नहीं कहते मित्तर, बकरी का Video हुआ वायरल, देखकर लोगों ने किया रिएक्ट




