Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सियासी घमासान जारी, बीजेपी आज भी करेगी प्रदर्शन, कांग्रेस निकालेगी रैली, टीएमसी भी उतरेगी सड़कों पर

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सियासी घमासान जारी, बीजेपी आज भी करेगी प्रदर्शन, कांग्रेस निकालेगी रैली, टीएमसी भी उतरेगी सड़कों पर

कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी आज भी धरना प्रदर्शन जारी रखेगी वहीं टीएमसी भी सड़कों पर उतरनेवाली है। कांग्रेस भी आज एक रैली निकालकर विरोध जताएगी।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Aug 29, 2024 7:26 IST, Updated : Aug 29, 2024 7:26 IST
BJP, Protest- India TV Hindi
Image Source : PTI बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले को लेकर सियासी घमासान जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुलेआम असम से दिल्ली तक आग भड़काने की धमकी दी है, वहीं बीजेपी ने भी अपना जवाब दिया है। इस बीच बीजेपी आज भी अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखेगी। बीजेपी आज कोलकाता में प्रदर्शन करने जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ये धरना शांतिपूर्वक होगा। 

बीजेपी के कार्यकर्ता देंगे धरना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने 29 अगस्त से विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को एस्प्लेनेड वाई चैनल पर धरना देंगे जबकि पार्टी की महिला इकाई 30 अगस्त को राज्य महिला आयोग कार्यालय का घेराव करेगी। मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए उन पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने, घटना को दबाने का प्रयास करने और कुछ व्यक्तियों को बचाने के लिए जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया। इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए तीन रैलियां भी आयोजित करेगी। अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर में पत्रकारों से कहा कि एक रैली मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास तक जाएगी। अधिकारी ने इन रैलियों की तारीख बताए बिना कहा, "तीनों रैलियां एक ही दिन आयोजित होंगी और हमें उम्मीद है कि उनमें हजारों लोग शामिल होंगे।’’

टीएमसी का धरना-प्रदर्शन कल

तृणमूल की छात्र शाखा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि छात्र संघ अपराधियों के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए 30 अगस्त को हर कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को धरना और रैलियां आयोजित की जाएंगी जबकि एक सितंबर को छात्राएं सहित महिलाएं बलात्कारियों के लिए फांसी की सजा और मौजूदा कानूनों में संशोधन की मांग को लेकर पूरे दिन धरना देंगी। 

कांग्रेस आज निकालेगी रैली

वहीं कांग्रेस भी आज रैली निकालने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी आज कॉलेज स्क्वायर से श्याम बजार तक रैली निकालेंगे। कांग्रेस की यह रैली दोपहर 2 बजे निकलेगी। वहीं जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अभी भी जारी है। हालांकि ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को भी इशारे में धमकी देकर कहा कि वो उनके खिलाफ FIR नहीं कर रही हैं क्योंकि उनका करियर खराब हो जाएगा। बता दें कि आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की वारदात से ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक को इस पर अपनी चिंता जाहिर करनी पड़ी। उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement