Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. आरजी कर रेप-मर्डर केस में आया नया ट्विस्ट, अब महिला डॉक्टर के 'मिस्ट्री अंकल' की हुई एंट्री

आरजी कर रेप-मर्डर केस में आया नया ट्विस्ट, अब महिला डॉक्टर के 'मिस्ट्री अंकल' की हुई एंट्री

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप के बाद निर्मम तरीके से हत्या के मामले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। डॉक्टर के मिस्ट्री अंकल की एंट्री हो गई है। जानिए कौन है वो शख्स और क्या है रहस्य?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Sep 22, 2024 22:28 IST, Updated : Sep 22, 2024 22:46 IST
kolkata rape murder case- India TV Hindi
कोलकाता रेप मर्डर केस में खुलासा

कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और निर्मम हत्या में अब नया खुलासा हुआ है। जिनसे आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले के संबंध में सीबीआई ने पूछताछ की थी, उस फोरेंसिक विशेषज्ञ अपूर्बा बिस्वास ने बताया है कि, ''कोई था जिसने खुद को उस महिला डॉक्टर का चाचा बताया, जिसकी आरजी कर में बलात्कार और हत्या कर दी गई थी। उस शख्स ने कहा था कि अगर तुरंत पोस्टमार्टम नहीं कराया गया तो हर जगह खून ही खून होगा. इस व्यक्ति ने खुद को इलाके का पूर्व पार्षद बताया था और मुझ पर पोस्टमार्टम करने का दबाव डाला था। मैं उसके नाम का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन वह महिला डॉक्टर के परिवार से संबंधित नहीं है।'' 

सीबीआई ने संदीप घोष के करीबियों से की पूछताछ

महिला ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस में सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कथित करीबी दो चिकित्सकों से शनिवार को पूछताछ की थी। सीबीआई के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

इन दोनों चिकित्सकों के नाम बिरुपाक्ष बिस्वास और अविक डे है, जिनसे सॉल्ट लेक इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स कार्यालय में सीबीआई के अधिकारियों ने पूछताछ की है। अधिकारी ने बताया, इस मामले के संबंध में प्रत्येक डॉक्टर से अलग-अलग पूछताछ की गई। दोनों से नौ अगस्त को अस्पताल में उनकी उपस्थिति के बारे में भी पूछताछ की गई, जबकि उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था, साथ ही अन्य सवाल भी पूछे गए।

 

(कोलकाता से ओंकार की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement