Sunday, April 28, 2024
Advertisement

शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर BJP का आया रिएक्शन, सुकांत मजूमदार ने कहा-मजबूर होकर किया गिरफ्तार

टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि मजबूर होकर यह कार्रवाई की गई। इससे पहले सरकार मान ही नहीं रही थी कि संदेशखाली में कुछ हुआ है।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: February 29, 2024 9:51 IST
सुकांत मजूमदार, अध्यक्ष, प. बंगाल बीजेपी- India TV Hindi
Image Source : ANI सुकांत मजूमदार, अध्यक्ष, प. बंगाल बीजेपी

कोलकाता: संदेशखाली मामले में टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी का रिएक्शन सामने आया है। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बीजेपी और संदेशखाली की माताओं-बहनों के लगातार आंदोलन के चलते शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हुई है। पहले तो यह सरकार मान ही नहीं रही थी कि ऐसा कुछ हुआ है।

बता दें कि संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।  प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के बाद से ही शाहजहां शेख फरार था और पुलिस को 50 दिन से भी अधिक वक्त से उसकी तलाश थी। 

पुलिस ने बताया कि शेख को उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखा में एक घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद उसे बशीरहाट अदालत ले जाया गया। वह फिलहाल हवालात में है और उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संदेशखालि के लोग लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement