Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'मैं इसका जवाब नहीं दे सकती'; टीम इंडिया की कप्तान ने स्क्वाड को लेकर पूछे गए सवाल पर दिया चौंकाने वाला बयान

'मैं इसका जवाब नहीं दे सकती'; टीम इंडिया की कप्तान ने स्क्वाड को लेकर पूछे गए सवाल पर दिया चौंकाने वाला बयान

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए स्क्वाड में अरुंधती रेड्डी और शेफाली वर्मा को नहीं चुने जाने को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। टीम इंडिया को विंडीज महिला के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 15, 2024 06:27 am IST, Updated : Dec 15, 2024 06:27 am IST
Harmanpreet Kaur- India TV Hindi
Image Source : GETTY हरमनप्रीत कौर ने स्क्वाड को लेकर पूछे गए सवाल पर दिया हैरान करने वाला बयान।

IND vs WI Women Series: भारतीय महिला टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ जिसमें उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, इसी के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 और उसके बाद वनडे सीरीज दोनों के लिए ऐलान किए गए स्क्वाड में बड़े फैसले देखने को मिले हैं, जिसमें 2 अहम खिलाड़ी अरुंधती रेड्डी और शेफाली वर्मा की छुट्टी कर दी गई है। इसी को लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर से जब इसको लेकर पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया।

मैं इसका कोई जवाब नहीं दे सकती

हरमनप्रीत कौर से जब अरुंधती रेड्डी और शेफाली वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड में नहीं चुने जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कहूंगी कि सही व्यक्ति से पूछो क्योंकि मैं सिर्फ उस टीम के बारे में बात कर सकती हूं जो यहां है और यह भी बता सकती हूं कि इस सीरीज को जीतने के लिए हम क्या कर सकते हैं। मुझे लगता है कि शेफाली या किसी दूसरे प्लेयर को स्क्वाड में नहीं चुने जाने को लेकर आपको सही व्यक्तियों से ये सवाल पूछना चाहिए।

भारतीय टीम ने इस साल 20 में से 13 टी20 मुकाबले जीते लेकिन अहम मैच गंवाए

टी20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम को अभी जहां इस साल तीन मुकाबले और खेलने हैं तो वहीं अब तक उन्होंने खेले 20 मैचों में से 13 को अपने नाम किया है, लेकिन अहम मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसमें महिला एशिया कप में जहां सभी मुकाबले जीतने के बाद श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके अलावा यूएई में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से आगे का सफर भी तय नहीं कर पाई थी।

ये भी पढ़ें

जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान का शानदार कमबैक, बैक टू बैक जीत के साथ सीरीज पर किया कब्जा

ब्रैंडन मैक्कुलम का रिकॉर्ड ध्वस्त, कीवी कप्तान ने रच दिया इतिहास

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement