Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. जस्टिन ट्रूडो के जाते ही बदला कनाडा का रुख, पीएम कार्नी ने आतंकवाद के खिलाफ दिया बड़ा बयान

जस्टिन ट्रूडो के जाते ही बदला कनाडा का रुख, पीएम कार्नी ने आतंकवाद के खिलाफ दिया बड़ा बयान

आतंकवाद के खिलाफ कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बड़ा बयान दिया है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद खालिस्तान पर अब कनाडा का क्या रुख देखने को मिलेगा।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 24, 2025 12:27 IST, Updated : Jun 24, 2025 12:27 IST
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी
Image Source : AP कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी

Canada Stands Against Terrorism: कनाडा में राजनीतिक नेतृत्व बदलने के साथ ही सियासी बदलाव भी देखने को मिलने लगे हैं। अब कनाडा की विदेश और सुरक्षा नीति को लेकर भी अहम संकेत देखने को मिले हैं। प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होने के बाद मार्क कार्नी ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा बयान देते हुए सख्त रुख अपनाने की बात कही है। पीएम कार्नी ने कहा है कि कनाडा की नई सरकार आतंक के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत जैसे साझेदारों के साथ खड़ी है। 

क्या बोले पीएम मार्क कार्नी?

मार्क कार्नी ने 1985 में हुए एयर इंडिया ‘कनिष्क’ विमान बम धमाके को देश के इतिहास का सबसे भयावह आतंकी हमला बताया और इस त्रासदी पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि 40 साल पहले हुए इस हमले में 268 कनाडाई नागरिकों समेत 329 निर्दोष लोग मारे गए थे, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। कनाडा के पीएम का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कनाडा में ‘कनिष्क’ विमान बम धमाके की 40वीं बरसी पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

23 जून 1985 को क्या हुआ था?

बता दें कि, 23 जून 1985 को मॉन्ट्रियल से लंदन होते हुए दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 182 ‘कनिष्क’ में आयरलैंड के तट के पास भयानक विस्फोट हुआ था। यह धमाका विमान के लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पहुंचने से महज 45 मिनट पहले हुआ था। विस्फोट की वजह से विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए थे, इनमें से अधिकांश भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक थे। 

'आतंकवाद के प्रति नरमी नहीं होनी चाहिए'

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस भयावह हमले को याद किया। उन्होंने लिखा कि एयर इंडिया 182 बम धमाका आतंकवाद की सबसे वीभत्स घटनाओं में से एक है और यह पूरी दुनिया को याद दिलाता है कि आतंकवाद के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए।

सकारात्मक संकेत है मार्क कार्नी का बयान

फिलहाल, कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने आतंकवाद के खिलाफ जिस तरह का बयान दिया है उसे सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच सवाल यह भी है कि क्या कनाडा के रुख में आया बदलाव खालिस्तानी गतिविधियों के खिलाफ निर्णायक कदम का आधार बनेगा। 

यह भी पढ़ें:

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों की एंट्री पर कोर्ट के आदेश से ट्रंप प्रशासन को फिर लगा झटका, जानें पूरा मामला

ईरानी मिसाइलों के हमलों से दोहा के मॉल में मची चीख-पुकार, बच्चों और महिलाओं समेत कई लोग भागते हुए दिखे-VIDEO

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement