
कतर की राजधानी दोहा में कल रात धमाकों की आवाजें सुनी गईं। पूरे शहर में सायरन बजने लगे। ईरान ने अपने न्यूक्लियर साइट पर अमेरिकी हमले का जवाब दिया है। इसके चलते ईरान ने दोहा में स्थित अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया। ईरान के हमले के बाद से दोहा शहर में हड़कंप मच गया।
मॉल के एग्जिट डोर की ओर भागते हुए दिखे लोग
ईरान के हमलों के बीच दोहा के एक मॉल का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लोग चीख रहे हैं। मॉल से बाहर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें बच्चे, महिलाएं और कई पुरुष भी शामिल हैं। जहां ये सब मॉल के एग्जिट डोर की ओर भागते हुए देखे गए।
दोहा के आसमान में दिख रही थीं ईरानी मिसाइलें
मॉल में हुई अफरातफरी के दौरान तेज आवाजें करती हुईं ईरानी मिसाइलें दोहा के आसमान में साफ दिखाई दे रही थीं। इसके बाद कुवैत, बहरीन, यूएई ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया। ईरान द्वारा यह हमला अमेरिका द्वारा कुछ दिन पहले तेहरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर की गई बमबारी के जवाब में किया गया है।
ईरानी मिसाइलों की संख्या, अमेरिकी बमों के बराबर
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिवालय की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है। ईरान की ओर से कहा गया कि दोहा में दागी गई मिसाइलों की संख्या, ईरान के न्यूक्लियर साइट पर हमले में अमेरिका द्वारा इस्तेमाल किए गए बमों की संख्या के बराबर थी। दोहा में बना अमेरिकी एयरबेस रिहायशी इलाके से दूर था। इससे आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
हिट एंड रन का युग हुआ समाप्त- ईरान
ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने कहा कि कतर स्थित अमेरिकी बेस पर हमले रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर द्वारा किए गए थे। ईरानी सेना के प्रवक्ता ने कहा, 'हम अपने दुश्मनों को चेतावनी देते हैं कि हिट एंड रन का युग समाप्त हो गया है।'
जानिए दोहा में स्थित इस अमेरिकी एयर बेस के बारे में
बता दें कि दोहा के अल-उदीद एयर बेस में करीब 10,000 अमेरिकी सैनिक रहते हैं। यह यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के लिए अग्रिम मुख्यालय के रूप में कार्य करता है। यह एयर बेस लड़ाकू विमानों और ड्रोन सहित कई हवाई अभियानों का समर्थन करता है। इराक, सीरिया और अफगानिस्तान को करारा जवाब देने के लिए अमेरिका का एक विशेष सैन्य केंद्र है। यह एयर बेस 24 हेक्टेयर (60 एकड़) में फैला हुआ है और इसमें करीब 100 अमेरिकी लड़ाकू विमान हैं।