Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ट्रंप ने इजरायल को दी चेतावनी, कहा- ईरान पर हमला करने जा रहे पायलट्स को वापस बुलाओ

ट्रंप ने इजरायल को दी चेतावनी, कहा- ईरान पर हमला करने जा रहे पायलट्स को वापस बुलाओ

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध 12वें दिन भी जारी है। इस बीच, अमेरिका ने युद्धविराम का ऐलान कर दिया है लेकिन ईरान ने उसे मानने से इनकार कर दिया है और इजरायल इसपर खामोश है। जानें युद्ध में अब आगे क्या होगा?

Written By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jun 24, 2025 7:11 IST, Updated : Jun 24, 2025 19:28 IST
ईरान और इजरायल का...
Image Source : FILE PHOTO ईरान और इजरायल का युद्ध

Israel- Iran war LIVE: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का आज 12वां दिन है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान और इज़राइल के बीच "पूर्ण और समग्र" युद्ध विराम की घोषणा कर दी है लेकिन उनके इस ऐलान के कुछ घंटों बाद, तेहरान ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि किसी भी युद्ध विराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर "कोई समझौता" नहीं हुआ है। हालांकि, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि उन्हें इस युद्ध को जारी रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है, बशर्ते कि इज़राइल अपना  आक्रमण बंद कर दे।

अराघची ने कहा कि ईरान ने बार-बार स्पष्ट किया है कि इज़राइल ने ईरान पर युद्ध शुरू किया है और  अगर इज़राइली शासन ईरानी लोगों के खिलाफ़ अपने अवैध आक्रमण को तेहरान समय के अनुसार सुबह 4 बजे से पहले रोक दे, हमारा उसके बाद अपनी प्रतिक्रिया जारी रखने का कोई इरादा नहीं है। 

 इस युद्ध में अब आगे क्या होगा, जानें पल पल के अपडेट्स...

Latest World News

LIVE: ये कैसा सीजफायर? ईरान ने एक घंटे में तीन बार दागी मिसाइल, इजरायल में 6 लोगों की मौत

Auto Refresh
Refresh
  • 6:14 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ट्रम्प से बात करने के बाद ईरान पर हमला रोका: नेतन्याहू

    इजरायल के नेतन्याहू ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात करने के बाद उन्होंने ईरान के खिलाफ बड़े हमले को रोक दिया है। (AP)

  • 4:38 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इजरायल को ट्रंप ने दी चेतावनी, कहा- अपने पायलटों को वापस बुलाओ

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह ईरान से अपने पायलट्स को वापस बुला ले। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा सीजफायर के ऐलान के बाद भी इजरायल ने आरोप लगाया था कि ईरान उस पर मिसाइलों से हमले कर रहा है। इसके बाद इजरायल ने भी ईरान पर हमला करने के लिए अपने फाइटर प्लेन भेजे थे। ट्रंप ने कहा कि ईरान की परमाणु क्षमता खत्म हो गई है, वह अब कभी परमाणु बम नहीं बना पाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में इजरायल या ईरान, किसी को भी सीजफायर नहीं तोड़ना चाहिए।

  • 4:23 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पश्चिम एशिया में तनाव के बीच अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर वर्जीनिया से रवाना

    अमेरिका का अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट कैरियर अपनी नियमित निर्धारित तैनाती के लिए मंगलवार को वर्जीनिया से रवाना हुआ। यह पोत इजराइल के निकटवर्ती क्षेत्र में तैनात किया जा सकता है। अमेरिका पहले से ही ‘यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड’ को तैनात करने की योजना बना रहा था। इराक में परमाणु कार्यक्रमों को नष्ट करने के इजरायल के लक्ष्य का समर्थन करने के लिए अमेरिका ने रविवार को ईरान के 3 परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी युद्धक विमानों से बमबारी की थी जिसके जवाब में ईरान ने भी सोमवार को कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमले किए। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 'सीजफायर' के ऐलान के बाद एक बार फिर इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई शुरू हो गई है।

  • 3:36 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'किसी ने घुटने नहीं टेके, न ईरान ने, न अमेरिका ने'

    ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कहा, 'अगर सीजफायर हुआ है तो मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं। किसी ने घुटने नहीं टेके, न ईरान ने, न अमेरिका ने। अगर ये चलता रहता तो पूरी दुनिया पर इसका असर पड़ता। ये अमेरिका पर दुनिया का दबाव है कि इसे बंद करो।'

  • 2:25 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    ईरान को देंगे करारा जवाब

    "ईरानी शासन द्वारा किए गए युद्ध विराम के गंभीर उल्लंघन के मद्देनजर, हम बल के साथ जवाब देंगे।" - जनरल स्टाफ के प्रमुख, एलटीजी इयाल ज़मीर ने स्थिति का आकलन करते हुए कहा

  • 1:54 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    ईरान ने फिर किया हमला, इजरायल का दावा

    इजरायल ने दावा किया है कि ईरान ने एक बार फिर से हमला किया है। ईरान की ओर से मिसाइल दागे जाने के कारण उत्तरी इजराइल में सायरन बज रहे हैं," इजराइल रक्षा बलों ने ट्वीट किया

  • 12:38 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    नेतन्याहू बोले-सीजफायर तोड़ा तो मिलेगा जवाब

    इजरायल युद्ध विराम के किसी भी उल्लंघन का जोरदार जवाब देगा- नेतन्याहू

  • 12:29 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    सीजफायर से पहले इजरायली हमले में ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की मौत हो गई

    ईरानी मीडिया ने बताया कि युद्ध विराम से पहले इजरायली हमले में परमाणु वैज्ञानिक की मौत हो गई। ईरान के नूरन्यूज ने बताया है कि युद्ध विराम लागू होने से कुछ समय पहले इजरायली हमले में परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मदरेजा सेदिकी की मौत हो गई।

  • 12:15 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    सीजफायर के बाद खुला इजरायल का एयरस्पेस

    सीजफायर के बाद इजरायल ने अपना एयरस्पेस खोल दिया है। 

  • 10:53 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    ट्रंप का ट्वीट-शुरू हुआ सीजफायर, उल्लंघन ना करें

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक्स हैंडल से ट्वीट किया और लिखा, "युद्धविराम अब प्रभावी है। कृपया इसका उल्लंघन न करें..."

  • 10:50 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इजरायल पर ईरानी हमले का वीडियो आया सामने

    इजरायल के शहर बीयर शेवा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ईरानी मिसाइल द्वारा आवासीय परिसर को पूरी तरह से नष्ट होते हुए दिखाया गया है। वीडियो में इमारत के बाहर जली हुई कारों और पेड़ों के अवशेष दिखाए गए हैं, जहां मिसाइल गिरी थी।

  • 10:08 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    ईरानी ने फिर दागी मिसाइल, इजरायल में तीन लोगों की मौत, आठ घायल

    युद्ध विराम की समय सीमा से पहले ईरान द्वारा किए गए हमलों की एक श्रृंखला में तीन लोगों की मौत हो गई और इजरायल में कम से कम आठ अन्य घायल हो गए। (एपी)

  • 9:08 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इज़राइल पर ईरानी हमलों में 3 की मौत - रिपोर्ट

    इज़रायली रक्षा बलों ने लोगों से फिर से सुरक्षित स्थानों में प्रवेश करने और स्पष्ट निर्देश के बाद ही बाहर निकलने को कहा है क्योंकि उन्होंने ईरान से इज़राइल की ओर प्रक्षेपित मिसाइलों की पहचान की है और खतरे को रोकने पर काम कर रहे हैं। इज़रायली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइल के दक्षिणी शहर बीरशेबा में ईरानी मिसाइल हमले में तीन लोग मारे गए हैं।

  • 8:35 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    अज्ञात ड्रोन ने बगदाद के उत्तर में सैन्य अड्डे पर सेना के रडार को निशाना बनाया

    इराकी सरकारी समाचार एजेंसी ने मंगलवार को एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि एक अज्ञात ड्रोन ने बगदाद के उत्तर में इराक के ताजी सैन्य अड्डे पर सेना के रडार को निशाना बनाया। बगदाद के ऑपरेशन कमांडर ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

  • 8:19 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    तेल अवीव में धमाकों की आवाज सुनी गई

    तेल अवीव में धमाकों की आवाज सुनी गई, जब आईडीएफ ने कहा कि ईरान द्वारा उनके देश की ओर मिसाइलें दागी गईं, तो इजरायल के कई हिस्सों में सायरन बजने लगे।

  • 8:01 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इजराइल में सायरन बज रहा है

    आईडीएफ ने कहा है कि ईरान की ओर से मिसाइल लॉन्च किए जाने के कारण इजराइल में सायरन बज रहा है।

     

  • 7:59 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इजरायली सेना ने कहा-कुछ समय पहले तक किया हमला

    इज़रायली सेना का कहना है कि ईरानी मिसाइलों ने 'कुछ समय पहले' इज़रायल पर हमला किया था।

  • 7:57 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    सीजफायर पर क्या बोले ईरान के विदेश मंत्री

    इजरायल के खिलाफ हमारे सशस्त्र बलों ने सुबह 4 बजे तक किए ऑपरेशन-ईरान के विदेश मंत्री ने कहा

  • 7:51 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इजरायल में मोबाइल फोन पर अलर्ट बजने लगे हैं

    इजरायल की सेना ने अपने लोगों को चेतावनी दी है कि ईरान ने उनकी ओर मिसाइलें दागी हैं, जबकि प्रस्तावित युद्ध विराम हवा में लटका हुआ है। इजरायल में मोबाइल फोन पर इस हमले के बारे में अलर्ट बजने लगे हैं।

  • 7:48 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    ट्रम्प ने नेतन्याहू के साथ बातचीत में युद्ध विराम समझौते की मध्यस्थता की

     हालांकि इजरायली सेना ने अभी तक इजरायल और ईरान के बीच ट्रम्प की युद्ध विराम घोषणा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रम्प ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत में इस समझौते की मध्यस्थता की थी और इजरायल ने इस बात पर सहमति जताई थी कि ईरान आगे और हमले नहीं करेगा,

  • 7:35 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इज़रायल ने अभी तक ट्रम्प के सीजफायर को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी

    सुबह 4 बजे के बाद ईरान में किसी भी इज़रायली हमले की सूचना नहीं मिली है। हालांकि इज़रायल ने अभी तक ट्रम्प द्वारा किए गए संघर्ष विराम को स्वीकार या प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन एपी की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे के बाद ईरान में इज़रायली हमलों की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, जो कि तेहरान द्वारा घोषित समय सीमा है। उस समय से कुछ समय पहले तक तेहरान और अन्य शहरों में भारी इज़रायली हमले जारी रहे।

  • 7:26 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इजरायल ने अपने नागरिकों से की अपील-निर्देशों में बदलाव नहीं किया गया है

    ट्रम्प द्वारा इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद, जिसकी पुष्टि अभी तक पूर्व द्वारा नहीं की गई है, इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि होम फ्रंट कमांड इस बात पर जोर देता है कि "होम फ्रंट कमांड के निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जनता से अनुरोध है कि वे आधिकारिक चैनलों के माध्यम से होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करना जारी रखें।"

  • 7:23 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    मिडिल ईस्ट अमेरिका के लिए सबसे अहम क्यों है

    मिडिल ईस्ट अमेरिका के लिए सबसे अहम इसलिए है क्योंकि अमेरिका के 45 हजार से ज्यादा जवान इन देशों में तैनात हैं। आंकड़ों को देखें तो इस वक्त मिडिल ईस्ट के सीरिया में 2000, इराक में 2500, कतर  में 10000, कुवैत  में 13,500, जॉर्डन में 3,813, सऊदी अरब  में  2700, बहरीन में  9000 औऱ यूएई में 3500 जवान तैनात हैं।

     

  • 7:20 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    ट्रंप के सीज़फायर का प्रस्ताव झूठा-ईरानी मीडिया

    सीज़फायर प्रस्ताव पर ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि सीज़फायर बस ध्यान भटकाने की कोशिश है, डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान झूठा है।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement