
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि मिडिल ईस्ट में 12 घंटे के लिए सीजफायर लागू हो गया है, इसके बाद युद्ध समाप्ति मानी जाएगी। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि सीजफायर पर ईरान और इजरायल राजी हो गए हैं। ट्रंप की पोस्ट के मुताबिक 6 घंटे के अंदर इजरायल और ईरान दोनों अपने मिशन पूरा कर लेंगे। इसके बाद 12 घंटे के लिए सीजफायर होगा।
ट्रंप ने क्या-क्या कहा?
ट्रंप के मुताबिक पहले ईरान सीजफायर करेगा। 12 घंटे बाद इजरायल सीज़फायर करेगा और 24 घंटे के बाद 12 दिन के युद्ध की समाप्ति मानी जाएगी। ट्रंप ने सीजफायर के लिए इजरायल और ईरान के साथ-साथ पूरी दुनिया को बधाई दी है। अपनी पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा है कि ये युद्ध कई सालों तक सकता था जिसमें मिडिल ईस्ट को बड़ा नुकसान होता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सीजफायर प्रस्ताव पर ईरान ने क्या कहा?
वहीं, ईरान ने ट्रंप के बयान को सिरे ने नकार दिया है। अमेरिकी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि ईरान ने सीजफायर के किसी भी तरह के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है। ईरान ने कहा है कि विरोधाभासी बयान ट्रंप की पूर्ण और संपूर्ण युद्धविराम घोषणा की वैधता पर सवाल उठाते हैं। ईरान ने एक बार फिर साफ किया है कि वह जवाबी हमले तेज करेगा। वहीं ट्रंप दावा कर रहे हैं कि दोनों देश 12 दिन से जारी जंग को खत्म करने पर सहमत हैं।
मिडिल ईस्ट में सीजफायर पर जेडी वेंस ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि एक भी अमेरिकी नागरिक को नुकसान पहुंचाए बिना ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट कर दिया गया। वेंस ने कहा है कि सीजफायर का मलतब ये नहीं है कि ईरान परमाणु हथियार बना सकता है। साथ ही वेंस ने उम्मीद जताई कि ईरान अब परमाणु हथियार बनाने की कोशिश नहीं करेगा। वेंस ने कहा कि ट्रंप ने अपने मिशन को आखिरी मुकाम तक पहुंचा दिया है।
कतर में अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल अटैक
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सीजफायर के ऐलान से पहले ईरान ने अमेरिका पर सोमवार को पलटवार किया। ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी बेस को टारगेट करके मिसाइल अटैक किया। ईरान की तरफ से मीडियम और शॉट रेंज की मिसाइल्स दागी। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इस हमले का वीडियो जारी किया है। साथ ही इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा है कि ये हमला अमेरिका को जवाब हैय़ अमेरिका ने जितने बम ईरान पर बरसाए, उतने ही बम उसने गिराए।
यह भी पढ़ें-