Tuesday, July 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. VIDEO: इजरायल ने ईरान के कुख्यात एविन जेल पर किया हमला, कई सरकारी परिसर भी तबाह

VIDEO: इजरायल ने ईरान के कुख्यात एविन जेल पर किया हमला, कई सरकारी परिसर भी तबाह

इजरायल ने सोमवार को ईरान पर कई मिसाइलें दागीं जिसमें एक हमला एविन जेल के गेट पर हुआ। ईरानी राज्य टीवी के अनुसार, इस जेल में कुख्यात लोगों और पश्चिमी बंदियों को रखा जाता है। देखें वीडियो....

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jun 23, 2025 17:51 IST, Updated : Jun 23, 2025 19:22 IST
ईरान इजरायल युद्ध का वीडियो
Image Source : TWITTER ईरान इजरायल युद्ध का वीडियो

इजरायल ने सोमवार को ईरान पर ताजा और अधिक तीव्र हवाई हमले किए। इजरायल का यह हमला कथित तौर पर ईरान के एविन जेल के गेट पर हुआ। ईरानी राज्य टीवी के अनुसार, यह जेल कुख्यात सुविधा दोहरी नागरिकता वाले लोगों और पश्चिमी बंदियों को रखने के लिए जानी जाती है, जिसका उपयोग ईरान में अक्सर पश्चिमी देशों के साथ वार्ता में लाभ उठाने के लिए किया जाता है। एविन जेल पर इजरायल के हमले का ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें तबाही देखी जा सकती है।

इजरायल ने ऐसे जेल को बनाया निशाना

इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि ये इजरायली हमले तेहरान में ईरानी सरकार के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए थे, जिनमें इविन जेल भी शामिल है। वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ओह वाह। इजरायल के विदेश मंत्री ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें इजरायल ईरान की एविन जेल के प्रवेश द्वार पर हमला कर रहा है, जहां शासन राजनीतिक कैदियों, पत्रकारों, शिक्षाविदों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों को बंद करता है।

देखें वीडियो

इविन जेल में राजनीतिक कैदी और पश्चिमी देशों से संबंध रखने वाले लोग रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा संचालित इकाइयों में रहते हैं - एक शक्तिशाली बल जो सीधे सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को रिपोर्ट करता है। यह सुविधा अमेरिका और यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के अधीन है। ईरान के न्यायिक मिज़ान समाचार आउटलेट ने इविन जेल पर इजरायली हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि जेल के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लेकिन साथ ही कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

कई सरकारी परिसर हुए तबाह

एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के मिसाइल हमलों की ताजा लहर के अन्य लक्ष्यों में अर्धसैनिक क्रांतिकारी गार्ड का सुरक्षा मुख्यालय, शहर का फिलिस्तीन स्क्वायर और अर्धसैनिक बासिज स्वयंसेवक कोर बिल्डिंग शामिल हैं, जो क्रांतिकारी गार्ड का एक हिस्सा है।

फोर्डो पर फिर से हमला

ईरानी मीडिया ने कहा कि इजरायल के हमलों ने तेहरान में बिजली आपूर्ति प्रणाली को प्रभावित किया, जिसके परिणामस्वरूप बिजली आपूर्ति बाधित हुई। एक ईरानी समाचार एजेंसी ने कहा कि इजरायल ने फोर्डो पर हमला किया - तेहरान के दक्षिण में पहाड़ों में गहराई में दफन एक प्रमुख परमाणु संवर्धन सुविधा, जिस पर शनिवार को अमेरिकी हमलों के साथ-साथ अपने सहयोगी इजरायल के समर्थन में "बंकर बस्टर" बम भी दागे गए।

ये भी पढ़ें

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement