Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान का बड़ा जवाबी हमला, कतर और इराक में अमेरिकी एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, अलर्ट मोड में अमेरिका

ईरान का बड़ा जवाबी हमला, कतर और इराक में अमेरिकी एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, अलर्ट मोड में अमेरिका

ईरान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया है। ईरान ने ये हमला बैलिस्टिक मिसाइलों के जरिए किया है। ईरान की इस कार्रवाई के बाद अमेरिका भी एक्टिव हो गया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 23, 2025 22:27 IST, Updated : Jun 24, 2025 0:06 IST
Iran attacked US airbase
Image Source : INDIA TV ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया

तेहरान: ईरान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। ईरान ने अमेरिका के खिलाफ बड़ी जवाबी कार्रवाई की है। ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया है। ईरान ने कतर के अल उदैद एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, वहीं इराक के एन अल असद एयरबेस पर हमला किया है। बता दें कि कतर स्थित अल उदैद एयरबेस पश्चिम एशिया में सबसे बड़ा अमेरिकी सैन्य अड्डा है।

ईरानी फौज ने हमले की पुष्टि की, मिशन को दिया ये नाम

ईरानी फौज और ईरान के स्टेट टीवी ने इस हमले की पुष्टि की है। ईरान ने कतर पर किए इस ऑपरेशन को 'बशएर अल फतेह' नाम दिया है। इसे ईरान की अमेरिका के खिलाफ बड़ी जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है। 

बहरीन और सीरिया में भी बज रहे सायरन

खबर है कि बहरीन और सीरिया में भी सायरन बज रहे हैं और साउंड सुनाई दे रहा है। लोग डरे हुए हैं और ये कहा जा रहा है कि पिछले कुछ घंटों में युद्ध की चिंगारी कतर और इराक में भी पहुंच गई है। जहां ये मामला शुरुआत में केवल ईरान और इजरायल तक सीमित था, अब उसमें अमेरिका की भी एंट्री हो चुकी है।

बहरीन सरकार के आंतरिक मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'सायरन बज चुका है। नागरिकों और निवासियों से शांत रहने और निकटतम सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया जाता है।'

कतर में अमेरिकी एयरबेस पर ईरान के हमले का वीडियो सामने आया

अमेरिका हुआ एक्टिव, व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में मौजूद ट्रंप 

ईरान के इस हमले के बाद अमेरिका एक्टिव हो गया है। खबर है कि अमेरिका ने ईरान की मिसाइलों को गिराने की कोशिश की है। इसके अलावा अमेरिकी पैट्रिएट मिसाइल डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट किया गया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में मौजूद हैं। ट्रंप के साथ सिचुएशन रूम में विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ मौजूद हैं। 

कतर के रक्षा मंत्रालय का सामने आया बयान, कहा- मिसाइल हमले को सफलतापूर्वक रोका

कतर के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि कतरी वायु रक्षा प्रणाली ने अल-उदीद एयर बेस को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले को सफलतापूर्वक रोक दिया है।

कतर ने हवाई यातायात को अस्थायी रूप से निलंबित किया

कतर के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 'कतर के संबंधित अधिकारियों ने नागरिकों, निवासियों और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के हवाई क्षेत्र में हवाई यातायात को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की है।'

भारत ने कतर में अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

भारत ने कतर में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत ने कहा, 'मौजूदा स्थिति को देखते हुए कतर में भारतीय समुदाय से सतर्क रहने और घर के अंदर रहने का आग्रह किया जाता है। कृपया शांत रहें और कतरी अधिकारियों द्वारा दिए गए स्थानीय समाचारों, निर्देशों और मार्गदर्शन का पालन करें। दूतावास हमारे सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से भी अपडेट करता रहेगा।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement