
ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमला किया है। ईरान ने कतर में अमेरिका के अल उदीद एयरबेस और इराक के अल असद एयरबेस पर कई मिसाइलें दागी हैं। इस हमले को ईरान का अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई बताया जा रहा है। इस हमले के बाद यूएई, कतर, इराक और बहरीन ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।
ईरान की सेना ने इन हमलों को ऑपरेशन गुड न्यूज ऑफ विक्ट्री नाम दिया है। इरान के इस हमले के बाद अमेरिका अलर्ट मोड में है। इस हमले के बाद अमेरिका राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में पहुंचे हैं। ट्रंप के साथ सिचुएशन रूम में विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भी मौजूद हैं। ट्रंप के साथ ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ भी मौजूद हैं।
फ़ेक न्यूज़ पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान
ईरान के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा, "हमने ईरान में जिन ठिकानों पर हमला किया, वे पूरी तरह से नष्ट हो गए थे और यह बात हर कोई जानता है। केवल फ़ेक न्यूज़ ही कुछ अलग कहेगी, ताकि जितना संभव हो उतना अपमानित करने की कोशिश की जा सके और यहां तक कि वे कहते हैं कि वे 'काफ़ी अच्छी तरह से नष्ट हो गए' थे! इस झूठ पर विशेष रूप से कड़ी मेहनत कर रहे हैं फ़ेक न्यूज़ सीएनएन की एलीसन कूपर, 'कॉन'कास्ट के चेयरमैन डंब ब्रायन एल. रॉबर्ट्स, एबीसी फ़ेक न्यूज़ के जॉनी कार्ल, और हमेशा, कॉनकास्ट के एनबीसी फ़ेक न्यूज़ के हारे हुए लोग। मीडिया में इन घटिया लोगों का कभी अंत नहीं होता, और यही कारण है कि उनकी रेटिंग अब तक के सबसे निचले स्तर पर है- विश्वसनीयता शून्य!"
अमेरिका को ईरान ने दी थी धमकी
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने पहले ही अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला करने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर अमेरिका इस जंग में कूदेगा तो उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा। वहीं, कतर ने बयान जारी कर कहा है कि ईरान की तरफ से जो भी हमला किया गया, उसे विफल कर दिया गया है। इस बीच, सऊदी अरब के आसमान में अमेरिका के फाइटर जेट्स को उड़ान भरते देखा गया है। इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुरक्षा समीति की बैठक बुलाई है।
ये भी पढ़ें-
ईरान का बड़ा जवाबी हमला, कतर और इराक में अमेरिकी एयरबेस पर दागीं मिसाइलें, अलर्ट मोड में अमेरिका
अमेरिकी एयरबेस पर हमले के बाद सामने आया ईरान का बयान, कतर ने भी दी धमकी