Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: रेप के बदले रेप की इजाजत देने के मामले में 12 गिरफ्तार

पाकिस्तान: रेप के बदले रेप की इजाजत देने के मामले में 12 गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर एकबारगी आपको यकीन नहीं होगा...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 26, 2018 20:50 IST
Representational Image | PTI- India TV Hindi
Representational Image | PTI

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर एकबारगी आपको यकीन नहीं होगा। एक लड़की से रेप के बदले में संदिग्ध की बहन से रेप करने की इजाजत देने के सिलसिले में टोबा टेक सिंह इलाके से कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना लाहौर से तबरीबन 200 किलोमीटर दूर पीरमहल में पिछले सप्ताह हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पहले रेप से पीड़ित लड़की के परिवार ने केस दर्ज करने की धमकी दी तो संदिग्ध के परिवार ने अदालत के बाहर मामला निपटाने का अनुरोध किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उप निरीक्षक शौकत अली जावेद की शिकायत पर पीरमहल पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 20 मार्च को पीरमहल के गरीबाबाद क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने इलाके की एक लड़की से बलात्कार किया। उन्होंने कहा कि जब पीड़ित परिवार ने संदिग्ध के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी तो उसके परिवार ने अदालत के बाहर मामले का निपटारा करने का अनुरोध किया। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पीड़ित और संदिग्ध परिवारों में सहमति बनी कि पीड़िता का भाई मुद्दे को सुलझाने के लिए संदिग्ध की बहन से बलात्कार करेगा।’ गत 21 मार्च को संदिग्ध की बहन के साथ बदले का बलात्कार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें मामले का पता तब चला जब दोनों परिवार के लोग स्टांप पेपर पर एक दस्तावेज तैयार कर रहे थे जिसमें दोनों घटनाओं और सुलह के लिए एक-दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं शुरू करने के उनके फैसले का उल्लेख था। उन्होंने कहा, ‘हमने 4 महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले में वांछित 3 और लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement