Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

मलेशिया: पूर्व PM के घर और दफ्तर पर छापेमारी, जब्त किए गए कई कीमती सामान

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक की मुश्किलों का अंत होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 18, 2018 19:40 IST
Malaysian police seize dozens of bags of cash, jewels in Najib Razak raids | AP Photo- India TV Hindi
Malaysian police seize dozens of bags of cash, jewels in Najib Razak raids | AP Photo

कुआलालम्पुर: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक की मुश्किलों का अंत होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। मलेशियाई पुलिस ने घोटालों से घिरे रज्जाक के घरों और दफ्तरों की तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में डिजाइनर हैंडबैग जब्त किए। पुलिस को इन हैंडबैग्स में से कई कैश और ज्वेलरी भरे हुए मिले हैं। इन डिजायनर हैंडबैग्स में कुछ तो बेहद ही महंगे बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने नजीब के परिवार की कई संपत्तियों को खंगाला है।

मलेशियाई पुलिस की वाणिज्यिक अपराध जांच ईकाई के प्रमुख अमर सिंह ने आज मीडिया को बताया कि एक स्थान पर छापों से जो बरामद किया गया है उसकी कीमत का अभी आकलन करना मुमकिन नहीं है। रिपोर्टस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान पुलिस को कुल मिलाकर 284 डिजायनर बैग मिले हैं। अमर सिंह ने कहा,‘हमारे कर्मियों ने इन बैगों की तलाशी ली और 72 बैगों में मलेशियाई मुद्रा रिंगेट, अमेरिकी डॉलर समेत विभिन्न मुद्राएं, घड़ियां और आभूषण बरामद किए।’

प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद (92) ने सत्ता में आने के बादघोटालों की व्यापक पैमाने पर जांच शुरू करवाई है। इसके तहत पुलिस ने बुधवार को नजीब के घर और कई अन्य स्थानों पर व्यापक तलाशी ली। महातिर ने नजीब पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अपना राजनीतिक संन्यास तोड़ दिया था और चुनावों में विजेता बनकर आए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement