Thursday, April 18, 2024
Advertisement

कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ खड़ा है सऊदी अरब! NSA अजीत डोवल ने की क्राउन प्रिंस से मुलाकात

कश्मीर को लेकर भारत ने जो कदम उठाया है, सऊदी अरब ने उसका एक तरह से समर्थन किया है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 02, 2019 15:03 IST
Saudi Arabia supports India on Jammu Kashmir after NSA Ajit Doval meet Crown Prince- India TV Hindi
Image Source : PTI Saudi Arabia express understanding on Indian approach on Jammu Kashmir after NSA Ajit Doval meet Crown Prince

रियाद। कश्मीर को लेकर भारत ने जो कदम उठाया है, सऊदी अरब ने उसका एक तरह से समर्थन किया है। बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मुलाकात की। मिली जानकारी के मुताबिक सऊदी प्रिंस ने कश्मीर पर भारत के कदम को समझा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी अमेरिकी यात्रा से पहले सऊदी अरब की यात्रा की थी और उस यात्रा के बाद अब भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सऊदी अरब की यात्रा करके अपना पक्ष रखा है। 

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान भारत के खिलाफ दुष्प्रचार में लगा हुआ है और दुनियाभर के देशों से इसपर अपने लिए समर्थन मांग रहा है। दुनियाभर के अधिकतर देशों से पाकिस्तान को निराश होकर लौटना पड़ा है, इमरान खान ने खुद सऊदी अरब जाकर कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के लिए समर्थन मांगा था लेकिन अब भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल और सऊदी प्रिंस मुलाकात के बाद जो जानकारी निकलकर आई है उससे साफ हो गया है कि अब सऊदी अरब भी पाकिस्तान को समर्थन नहीं दे रहा। दुनियाभर के अधिकतर इस्लामिक देश भी इस मुद्दे पर भारत के साथ खड़े नजर हैं, संयुक्त अरब अमिरात पहले ही कह चुका है कि जम्मू-कश्मीर में भारत का उठाया कदम उसका आंतरिक मामला है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement