Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई से खफा थे ट्रंप, पूर्व अमेरिकी NSA का ISI और आतंकियों पर भी बड़ा खुलासा

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई से खफा थे ट्रंप, पूर्व अमेरिकी NSA का ISI और आतंकियों पर भी बड़ा खुलासा

अमेरिका के पूर्व एनएसए मैकमास्टर ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकवादियों के बीच मिलीभगत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि आईएसआई और आतंकवादियों में घनिष्ठता है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Aug 31, 2024 14:12 IST, Updated : Aug 31, 2024 14:13 IST
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (बाएं) और मुंबई हमले का मास्टरमांइड हाफिज सईद (दाएं)। - India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (बाएं) और मुंबई हमले का मास्टरमांइड हाफिज सईद (दाएं)।

वाशिंगटनः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एच आर मैकमास्टर ने मुंबई हमले को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप पाकिस्तान द्वारा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई से बहुत खफा थे। मैकमास्टर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि आतंकवादी समूहों के साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) की ‘‘मिलीभगत’’ है। मैकमास्टर ने खुलासा किया कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के दौरान उनके कार्यकाल में व्हाइट हाउस को इस्लामाबाद को सुरक्षा सहयोग मुहैया कराने को लेकर विदेश विभाग और पेंटागन के विरोध का सामना करना पड़ा था।

मैकमास्टर ने कहा कि ट्रंप ने पाकिस्तान को तब तक सभी सहायता रोकने का आदेश दिया था, जब तक वह आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह मुहैया कराना बंद नहीं करता, लेकिन इसके बावजूद तत्कालीन रक्षा मंत्री जिम मैटिस इस्लामाबाद को एक सैन्य सहायता पैकेज देने की योजना बना रहे थे, जिसमें 15 करोड़ डॉलर से अधिक के बख्तरबंद वाहन शामिल थे। मैकमास्टर ने ‘ए वार विद आवरसेल्फ : माय टूर ऑफ ड्यूटी इन द ट्रंप व्हाइट हाउस’ नामक पुस्तक में ये टिप्पणियां की हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि, उनके हस्तक्षेप के बाद यह मदद रोक दी गई थी।

आतंकियों की मदद करने पर ट्रंप ने पाकिस्तान को लगाई थी फटकार

मैकमास्टर ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति (ट्रंप) ने कई मौकों पर स्पष्ट रूप से कहा था कि जब तक पाकिस्तान उन आतंकवादी संगठनों की मदद करना बंद नहीं कर देता, जो अफगानिस्तान में अफगान, अमेरिकी और गठबंधन सेना के सदस्यों को मार रहे हैं, तब तक उसे सहायता निलंबित रखें.हम सभी ने ट्रंप को कहते सुना था-मैं नहीं चाहता कि अब पाकिस्तान को और पैसा दिया जाए।’’ मैकमास्टर ने लिखा, ‘‘पाकिस्तान अपना रवैया नहीं बदल रहा था।

उसकी सरकार ने मैटिस की यात्रा की पूर्व संध्या पर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को रिहा कर दिया था, जो किसी अपमान से कम नहीं था। इसके बाद पाकिस्तान में बंधकों से जुड़ी एक घटना ने आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की निर्विवाद मिलीभगत का खुलासा किया था। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

जज से उलझना मस्क को पड़ गया भारी, सुप्रीम कोर्ट ने ब्राजील में "X" की सेवाएं कर दी निलंबित; जानें पूरा मामला


PM मोदी के कीव दौरे के बाद यूक्रेन ने मॉस्को को भेजा पहले शांति प्रस्ताव का ये सवाल, रूसी विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement