Monday, May 13, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में जल्द हो सकते हैं आम चुनाव, नेशनल असेंबली भंग करने की तैयारी में शहबाज शरीफ सरकार

कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने कहा, 'नेशनल असेंबली के कार्यकाल में कोई विस्तार नहीं होगा। यह अपना कार्यकाल पूरा कर रही है। हमने नेशनल असेंबली को समय से पहले भंग करने का विकल्प भी खुला रखा है।'

Deepak Vyas Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: July 20, 2023 6:20 IST
शहबाज शरीफ- India TV Hindi
Image Source : FILE शहबाज शरीफ

Pakistan News: पाकिस्तान में जिस तरह के राजनीतिक हालात बन रहे हैं, उसके अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार नेशनल असेंबली भंग कर देश में आम चुनाव कराने की ओर बढ़ रही है। पाकिस्तान में हाल के महीनों में भारी राजनीतिक उथलपुथल रही है। इमरान खान को सत्ता से बाहर फेंकने के बाद सत्ता में आई शहबाज शरीफ सरकार देश के अंदर जहां महंगाई और देश की कंगाली की हालत से जूझती रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार को इमरान खान की ओर से भी विरोध का सामना करना पड़ा। ये बात अलग है कि इमरान खान पर इतने केस चला दिए गए कि वे उसमें ही उलझकर रह गए। लेकिन इमरान खान शहबाज सरकार से लगातार चुनाव करवाने की बात कह रही है।

सरकार के सूत्रों के अनुसार, नेशनल असेंबली का अंतिम सत्र शुक्रवार से शुरू होने की संभावना है, जिसके दौरान कुछ महत्वपूर्ण बिल लाए जाएंगे और सांसद अपना-अपना विदाई भाषण देंगे। नेशनल असेंबली सचिवालय के एक सूत्र ने कहा, विधानसभा भंग होने तक सत्र जारी रहेगा। सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि सत्र का एजेंडा मंजूरी के लिए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भेजे जाने की संभावना है। सरकार के सूत्र ने पुष्टि की, महत्वपूर्ण चुनाव सुधार विधेयक 24 जुलाई को नेशनल असेंबली में पारित किया जाएगा और 26 जुलाई को (निचले और ऊपरी सदन की मंजूरी के बाद) विधेयक को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।

यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब शरीफ और उनके मंत्रिमंडल के अन्य शीर्ष मंत्रियों ने इस बात पर जोर दिया है कि नेशनल असेंबली के कार्यकाल में कोई विस्तार नहीं होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि दो प्रांतीय विधानसभाओं को नेशनल असेंबली से कुछ दिन पहले भंग किया जा सकता है। राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए अतिरिक्त 30 दिन का समय दिया जायेगा। कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने कहा, “नेशनल असेंबली के कार्यकाल में कोई विस्तार नहीं होगा। यह अपना कार्यकाल पूरा कर रही है। हमने नेशनल असेंबली को समय से पहले भंग करने का विकल्प भी खुला रखा है।

चुनाव के बाद देश में आएगा स्थायित्व: बिलावल भुट्टो

विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी कहा है कि आगामी आम चुनाव के बाद देश राजनीतिक स्थिरता की ओर बढ़ेगा, जिसका वित्तीय स्थिरता पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'मैं आशावादी हूं कि समय पर चुनाव कराने के बाद हम राजनीतिक स्थिरता की ओर लौट सकेंगे। आम चुनाव होने के बाद देश राजनीतिक स्थिरता की ओर बढ़ेगा।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement