Friday, March 29, 2024
Advertisement

Imran Khan News: ‘3 हिस्सों में टूटेगा पाकिस्तान’, इमरान के बयान पर बवाल, शहबाज ने तुर्की से दी चेतावनी

शहबाज ने कहा कि जब मैं तुर्की में समझौते पर साइन कर रहा हूं, इमरान नियाजी देश के खिलाफ धमकियां दे रहे हैं।

Vineet Kumar Singh Written by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: June 02, 2022 18:22 IST
Imran Khan, Imran Khan News, Pakistan into 3 Pieces, Pakistan Civil War- India TV Hindi
Image Source : AP FILE Pakistan PM Shahbaz Sharif and Imran Khan.

Highlights

  • इमरान खान के एक हालिया इंटरव्यू को लेकर पाकिस्तान की सियासत में उबाल आया हुआ है।
  • इमरान ने कहा था कि अपनी परमाणु शक्ति खोने के बाद पाकिस्तान 3 टुकड़ों में बंट सकता है।
  • शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर मुल्क के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाया है।

Imran Khan News: पाकिस्तान के ‘तीन टुकड़े में टूटने’ के इमरान खान (Imran Khan) के बयान पर मुल्क के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बड़ा पलटवार किया है। शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने गुरुवार को इमरान पर हमला बोलते हुए कहा कि यह शख्स सार्वजिनिक पद के योग्य नहीं है। फिलहाल तुर्की की यात्रा कर रहे पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम ने इमरान खान पर ‘मुल्क के खिलाफ धमकी’ देने का आरोप लगाया, और उन्हें चेतावनी दी कि आइंदा से पाकिस्तान के बंटवारे पर अपनी जुबान न खोलें। 

‘सार्वजनिक पद के अयोग्य है नियाजी’

शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, ‘जब मैं तुर्की में समझौते पर साइन कर रहा हूं, इमरान नियाजी देश के खिलाफ धमकियां दे रहे हैं। नियाजी सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य हैं और इसके लिये अगर किसी भी सबूत की जरूरत थी, तो उनका हालिया इंटरव्यू काफी है। अपनी राजनीति कीजिए लेकिन सीमा पार करने की हिमाकत और पाकिस्तान के बंटवारे के बारे में बात मत कीजिए।’ शहबाज शरीफ मीडिया ग्रुप ‘बोल न्यूज’ को दिए गए इमरान के एक इंटरव्यू का हवाला दे रहे थे।

‘तो 3 टुकड़ों में बंट जाएगा पाकिस्तान’
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने सरकार से ‘सही निर्णय’ लेने की अपील की और साथ ही चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान को अपनी परमाणु प्रतिरोधक क्षमता खोनी पड़ी, तो वह ‘3 टुकड़ों’ (Pakistan into 3 Pieces) में बंट जाएगा। क्रिकेटर से नेता बने इमरान ने यह भी कहा कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति देश के साथ-साथ सरकार के लिए भी एक समस्या है। उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार सही निर्णय नहीं लेती है तो मैं लिखित रूप में आश्वासन दे सकता हूं कि देश और सेना बर्बाद हो जाएंगे क्योंकि अगर देश दिवालिया हो गया तो देश का क्या होगा।’

‘पाकिस्तान खुदकुशी की ओर जा रहा है’
इमरान ने कहा, ‘पाकिस्तान कर्ज न चुका पाने की ओर जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो कौन सी संस्था प्रभावित होगी? सेना। इसके प्रभावित होने के बाद, हमसे क्या रियायत ली जाएगी? परमाणु निरस्त्रीकरण।’ उन्होंने कहा कि देश ‘खुदकुशी की ओर’ जा रहा है और सरकार को ‘सही फैसला’ लेने की जरूरत है। PML-N के ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक अलग बयान में, शहबाज शरीफ को यह कहते हुए बताया गया है कि इमरान के बयान इस बात का सबूत हैं कि वह ‘साजिश में शामिल हैं, सियासत में नहीं।’

‘इमरान खान, दुनिया में सत्ता ही सबकुछ नहीं’
पीएमएल-एन के ट्वीट में शरीफ के हवाले से कहा गया, ‘यह बयान नहीं है बल्कि देश में अराजकता और बंटवारे की आग भड़काने की साजिश है।’ इससे पहले, इमरान खान के बयान की निंदा करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ अली जरदारी ने ट्वीट कर कहा, ‘इमरान खान, इस दुनिया में सत्ता ही सबकुछ नहीं है। बहादुर बनो और अपने पैरों पर खड़े होकर राजनीति करना सीखो।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement