Tuesday, July 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायली सेना ने ईरान के लोगों को दी चेतावनी, कहा 'खाली करें अराक भारी जल रिएक्टर के आसपास का क्षेत्र'

इजरायली सेना ने ईरान के लोगों को दी चेतावनी, कहा 'खाली करें अराक भारी जल रिएक्टर के आसपास का क्षेत्र'

इजरायल की सेना ईरान में लगातार हमले कर रही है। इजरायल के हमलों से ईरान में भारी तबाही हुई है। अब इजरायल की सेना ने अराक भारी जल रिएक्टर के पास से लोगों को चले जाने को कहा है। इजरायली सेना लोगों से कहा है कि पूरा इलाका खाली कर दें।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 19, 2025 9:36 IST, Updated : Jun 19, 2025 9:41 IST
Israel Military Says Iran People Evacuate Arak Heavy Water Reactor Area
Image Source : AP Israel Military Says Iran People Evacuate Arak Heavy Water Reactor Area

Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है। इजरायल ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है। इस बीच इजरायल की सेना ने ईरान के लोगों को फिर चेतावनी दी है। इजरायल की सेना ने बृहस्पतिवार को लोगों से ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर के आसपास के क्षेत्र को खाली करने को कहा है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर यह चेतावनी जारी की गई है। 

कहां है अराक भारी जल रिएक्टर?

इजरायल की सेना ने अराक रिएक्टर को खाली करने की सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी देते हुए उपग्रह से ली गई तस्वीर साझा की जिसमें रिएक्टर को लाल घेरे में दर्शाया गया। अराक स्थित भारी जल रिएक्टर तेहरान से 250 किलोमीटर (155 मील) दक्षिण-पश्चिम में है। परमाणु रिएक्टर को ठंडा करने के लिए भारी जल रिएक्टर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह प्लूटोनियम भी बनाता है जिसका संभावित रूप से परमाणु हथियारों में उपयोग किया जा सकता है। 

ईरान में अब तक कितने लोगों की हुई मौत?

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी इजरायल से ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमला ना करने का आग्रह कर रही है। ऐसा बताया जाता है कि एजेंसी के निरीक्षकों ने 14 मई को आखिरी बार अराक का दौरा किया था। इस बीच, वाशिंगटन स्थित समूह ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने बताया कि इजरायली हमलों में ईरान में अब तक कम से कम 639 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,329 अन्य लोग घायल हुए हैं। समूह ने बताया कि मरने वालों में 263 आम नागरिक और 154 सुरक्षा बल के जवान हैं।

अमेरिका करेगा ईरान पर हमला

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, ईरान-इजरायल युद्ध में कूदने के लिए अमेरिका ने भी कमर कस ली है। अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ट्रंप के इस फैसले से जुड़े तीन लोगों के हवाले से बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ हमले की योजना को मंजूरी दे दी है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement