Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan Election: इमरान के करीबी शाह महमूद भी नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने लगाया बैन

Pakistan Election: इमरान के करीबी शाह महमूद भी नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने लगाया बैन

पाकिस्तान नें आठ फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं और चुनाव आयोग ने पूर्व पीएम इमरान खान को चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया है और उसके साथ ही उनके करीबी रहे शाह महमूद कुरैशी पर भी अब पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 04, 2024 8:56 IST, Updated : Feb 04, 2024 8:56 IST
pakistan election- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO इमरान खान के बाद अब शाह महमूद पर भी लगा बैन

पाकिस्तान में जहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है तो वहीं पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी साइफर मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच साल के लिए उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया है और उनके चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया है। बता दें कि उनकी अयोग्यता 8 फरवरी के आम चुनावों से पांच दिन पहले ही घोषित की गई है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके मुताबिक पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को 'द स्टेट बनाम इमरान अहमद खान नियाजी और मखदूम शाह महमूद क़ुरैशी' मामले में विशेष अदालत के द्वारा 30 जनवरी को आए फैसले के आधार पर अयोग्य घोषित किया गया है।

बता दें कि 30 जनवरी को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एक विशेष अदालत ने सिफर मामले में पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी दोनों को 10 साल जेल की सजा सुनाई थी और फिर अब उनके चुनाव लड़ने पर भी बैन लगा दिया गया है। 

पूर्व विदेश मंत्री नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

"शाह महमूद क़ुरैशी  पर कई दंडनीय धाराएं लगाई गई हैं और उन्हें कई आरोपों में  दोषी ठहराया गया है। धारा 34 पीपीसी के साथ पठित धारा 5(3)(ए) के तहत उन्हें दोषी ठहराया गया और सजा सुनाई गई है। इसी के साथ एक अन्य आरोप में  उन्हें 10 साल की अवधि के लिए कठोर कारावास से दंडित किया गया है। एआरवाई न्यूज ने ईसीपी आदेश का हवाला देते हुए बताया।

आदेश में कहा गया है कि शाह महमूद क़ुरैशी को पाकिस्तान संविधान के अनुच्छेद 63(1)(एच) के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, पीटीआई उपाध्यक्ष को जनरल चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है। 2024 के चुनाव और बाद में पांच साल की अवधि के लिए वे कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। संघीय जांच एजेंसी के आरोप पत्र के अनुसार, सिफर मुद्दे में एक राजनयिक दस्तावेज शामिल है जिसे इमरान पर वापस न करने का आरोप है। पीटीआई ने कहा कि अखबार में इमरान को प्रधानमंत्री पद से हटाने की संयुक्त राज्य अमेरिका की धमकी भी शामिल है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement