
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और कुछ जिलों में तो तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (PMD) का कहना है कि अगले 48 से 72 घंटों तक लू चलने की संभावना है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को भक्कर, नूरपुर थल, गुजरांवाला, हाफिजाबाद, लय्याह और मंडी बहाउद्दीन में 48 डिग्री सेल्सियस से लेकर 49 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान दर्ज किया गया। लाहौर में बुधवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
जारी रहेगा गर्मी का सितम
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिस तरह के हालात दिख रहे हैं वो स्थितियां वर्तमान में चल रही लू का हिस्सा हैं। फिलहाल, भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं लू का सितम 13 जून तक जारी रहने की संभावना है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पूरे क्षेत्र में तापमान सामान्य से 5-7 डिग्री सेल्सियस अधिक बना रहेगा। भीषण गर्मी की वजह से अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
पंजाब सरकार ने जारी की चेतावनी
पंजाब सरकार ने लोगों को चेतावनी जारी करते हुए सलाह दी है कि वो अधिक पानी पिएं, अधिक गर्मी के दौरान बाहरी गतिविधियों से बचें। बच्चों, बुजुर्गों और पहले से ही स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। पंजाब सरकार ने लोगों को हल्के रंग के, ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनने की सलाह दी है।
बढ़ गई है पाकिस्तान की परेशानी
भीषण गर्मी के बीच पाकिस्तान का हाल यह है कि सिंधु बेसिन के डैम से पानी के प्रवाह में भारी गिरावट देखी गई है। भयंकर गर्मी और पानी ना होने से खेतों में भी चौड़ी दरारें हो गई हैं। जलाशयों का जलस्तर खतरनाक रूप से कम लेवल पर पहुंच गया है। मंगला और तरबेला जैसे मुख्य बांध सूखे पड़े हुए हैं, जिससे सिंचाई प्रभावित हो रही है और खरीफ की फसलों की बुआई रुकने का खतरा मंडरा रहा है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
विदेश मंत्री जयशंकर बोले- 'भारत-चीन आगे बढ़ रहे, दोनों मिलकर नया संतुलन बना रहे हैं'