Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. एस जयशंकर ने पाकिस्तान में घुसकर दिया करारा जवाब, आतंकवाद के खिलाफ जमकर बोले

एस जयशंकर ने पाकिस्तान में घुसकर दिया करारा जवाब, आतंकवाद के खिलाफ जमकर बोले

एससीओ समिट में एस जयशंकर ने एससीओ परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय दृष्टिकोण से, हमारी अपनी वैश्विक पहल और राष्ट्रीय प्रयास भी SCO के लिए दृढ़ता से प्रासंगिक हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 16, 2024 11:54 IST, Updated : Oct 16, 2024 13:13 IST
S Jaishankar at SCO Summit Pakistan- India TV Hindi
Image Source : ANI S Jaishankar at SCO Summit Pakistan

Pakistan SCO Summit: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हैं। इस दौरान जयशंकर ने एससीओ परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में एस जयशंकर ने कहा,  ''सबसे पहले, मैं इस वर्ष  SCO शासनाध्यक्ष परिषद की अध्यक्षता के लिए पाकिस्तान को बधाई देना चाहता हूं। भारत ने सफल अध्यक्षता के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है।'

'कठिन समय पर मिल रहे हैं'

एस जयशंकर ने कहा कि हम विश्व मामलों में एक कठिन समय पर मिल रहे हैं। दो बड़े संघर्ष चल रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक के अपने वैश्विक परिणाम हैं। कोविड महामारी ने विकासशील दुनिया में कई लोगों को बुरी तरह तबाह कर दिया है। विभिन्न प्रकार के व्यवधान 'चरम जलवायु घटनाओं से लेकर आपूर्ति श्रृंखला अनिश्चितताओं और वित्तीय अस्थिरता तक' विकास को प्रभावित कर रहे हैं। ऋण एक गंभीर चिंता का विषय है, भले ही दुनिया SDG लक्ष्यों को प्राप्त करने में पीछे रह गई हो। प्रौद्योगिकी बहुत आशाजनक है, साथ ही साथ कई नई चिंताएं भी पैदा कर रही है। 

आतंकवाद का किया जिक्र

अपने संबोधन में जयशंकर ने कहा पहले सवालिया अंदाज में कहा, SCO के सदस्यों को इन चुनौतियों का कैसे जवाब देना चाहिए? फिर उन्होंने कहा, उत्तर हमारे संगठन के चार्टर में निहित हैं। और मैं आपसे अनुच्छेद 1 पर विचार करने का आग्रह करता हूं जो SCO के लक्ष्यों और कार्यों को बताता है। मैं इसे हमारे सामूहिक विचार के लिए संक्षेप में प्रस्तुत करता हूं। इसका उद्देश्य आपसी विश्वास, मित्रता और अच्छे पड़ोसी को मजबूत करना है। इसका उद्देश्य बहुआयामी सहयोग विकसित करना है, खासतौर पर क्षेत्रीय प्रकृति का। इसका उद्देश्य संतुलित विकास, एकीकरण और संघर्ष की रोकथाम के मामले में सकारात्मक शक्ति बनना है। चार्टर में यह भी स्पष्ट है कि मुख्य चुनौतियां क्या हैं, और ये मुख्य रूप से तीन थीं, जिनका मुकाबला करने के लिए एससीओ प्रतिबद्ध था। एक, आतंकवाद; दो, अलगाववाद; और तीन, उग्रवाद।

'जरूरी है कि हम ईमानदारी से बातचीत करें'

जयशंकर ने कहा कि अगर हम चार्टर की शुरुआत से लेकर आज की स्थिति तक तेजी से आगे बढ़ें, तो ये लक्ष्य और ये कार्य और भी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए, यह जरूरी है कि हम ईमानदारी से बातचीत करें। अगर विश्वास की कमी है या सहयोग अपर्याप्त है, अगर दोस्ती कम हो गई है और अच्छे पड़ोसी की भावना कहीं गायब है, तो निश्चित रूप से आत्मनिरीक्षण करने और कारणों को संबोधित करने के कारण हैं। समान रूप से, यह तभी संभव है जब हम चार्टर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पूरी ईमानदारी से पुष्टि करें, तभी हम सहयोग और एकीकरण के लाभों को पूरी तरह से महसूस कर सकते हैं, जिसकी इसमें परिकल्पना की गई है।

विकास के लिए शांति है जरूरी

भारत के विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे प्रयास तभी आगे बढ़ेंगे जब चार्टर के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ रहेगी। यह सिद्ध है कि विकास के लिए शांति और स्थिरता की आवश्यकता होती है, जैसा कि चार्टर में स्पष्ट किया गया है। यदि सीमा पार की गतिविधियां आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद की विशेषता रखती हैं, तो वो समानांतर रूप से व्यापार, ऊर्जा प्रवाह, संपर्क और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की संभावना नहीं रखती हैं।

सालाना होती है बैठक

बैठक से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में एससीओ शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर भारत विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का स्वागत किया था। एससीओ परिषद के शासनाध्यक्षों की बैठक सालाना आयोजित की जाती है। बता दें कि, पिछले करीब 9 सालों में पहली बार भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की यात्रा की है। पिछले कई सालों से दोनों देशों के बीच कश्मीर मुद्दे और आतंकवाद को लेकर संबंध बेहद तनावपूर्ण रहे हैं।  

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने SCO Summit के आयोजन स्थल पर किया जयशंकर का स्वागत, देखें VIDEO

भारत में जर्मनी के राजदूत का देसी अंदाज, नई कार में बांधी नींबू-मिर्ची, फोड़ा नारियल; देखें VIDEO

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement