Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ना 'पाक' पाकिस्तान: सैफुल्लाह ही नहीं, अपने ही देश में मारे गए कई टॉप कमांडर्स, देखें लिस्ट

ना 'पाक' पाकिस्तान: सैफुल्लाह ही नहीं, अपने ही देश में मारे गए कई टॉप कमांडर्स, देखें लिस्ट

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लश्कर ए तैयबा के कमांडर सैफुल्लाह की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उससे पहले लश्कर और जैश के कई आतंकियों को भी सीक्रेट किलर ने मौत के घाट उतार दिया था। जानें उनके नाम।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : May 19, 2025 18:20 IST, Updated : May 19, 2025 18:36 IST
पाकिस्तान में मारे गए कई मोस्ट वांटेड आतंकी
Image Source : FILE PHOTO पाकिस्तान में मारे गए कई मोस्ट वांटेड आतंकी

पिछले कुछ वक्त में भारत के कई मोस्ट वांटेड आतंकियों की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या की गई है, इसमें पठानकोट आतंकी हमले में शामिल आतंकी भी हैं तो वहीं घाटी में दहशत फैलाने वाले कई टॉप आतंकी कमांडर भी शामिल हैं जिन्हें अज्ञाक हमलावरों ने ढेर कर दिया है। रविवार को लश्कर के कमांडर अबु सैफुल्लाह खालिद की पाकिस्तान के सिंध में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीक्रेट किलर एक एक कर पाकिस्तान में आतंकियों को निपटा रहे हैं और उनका खुलासा भी नहीं हो पा रहा है। आशंका है कि लश्कर और जैश के बीच मतभेद और उसका ही अंजाम है कि दोनों गुटों के आतंकियों की हत्या हो रही है।

अबु कताल की हत्या

ताजा मामला सैफुल्लाह से जुड़ा है जिसमें पता नहीं चल पाया कि उसकी हत्या किसने की। उसकी हत्या से पहले लश्कर चीफ हाफिज सईद का खास और लश्कर के आतंकी अबु कताल को पाकिस्तान में इसी साल 15 मार्च को ढेर कर दिया गया था। उसकी भी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की थी।

हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर की हत्या

इससे पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर जिसे इम्तियाज आलम के भी नाम से जाना जाता था, उसकी भी 20 फरवरी 2023 को रावलपिंडी में हत्या कर दी गई थी। कश्मीरी में आतंकी घटनाओं के पीछे पीर को जिम्मेदार माना जाता था। वो 15 सालों से पाकिस्तान में रह रहा था।

जैश ए मोहम्मद के आतंकी की हत्या

जैश ए मोहम्मद का आतंकी शाहिद लतीफ को पाकिस्तान के सियालकोट में 11 अक्तूबर 2023 को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लतीफ साल 2016 में हुए पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था।

अबु कासिम कश्मीरी की हत्या

इससे पहले जम्मू निवासी अबु कासिम कश्मीरी की भी 8 सितंबर 2023 को पाकिस्तान में ही अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अबू कासिम जम्मू के राजौरी में हुए हमले में वांटेड था। 

आतंकी रियाज अहमद की हत्या

इसके अलावा लश्कर ए तैयबा का टॉप आतंकी रियाज अहमद को 8 सितंबर 2023 में पाकिस्तान में गुमनाम किलर ने गोली मार दी थी। 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement