
लंदन: ब्रिटेन से भारत भेजे जा रहे एक अप्रवासी शख्स ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। शख्स ने खुद को छुड़ा लिया और हीथ्रो हवाई अड्डे के रनवे पर भागता हुआ नजर आया। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामला रविवार (8 जून) का है। एयरपोर्ट में टर्मिनल 2 के रनवे पर हुई इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस हिरासत में अप्रवासी शख्स
हीथ्रो एयरपोर्ट पर अप्रवासी शख्स ने काफी देर तक दौड़ लगाई लेकिन अंत में सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार शख्स को मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है। यह घटना तब सामने आई जब इसे एक प्लेन स्पॉटर ने कैद किया और यूट्यूब चैनल बिग जेट टीवी पर पोस्ट किया।
देखें वीडियो
एयरपोर्ट की सुरक्षा पर उठे सवाल
हीथ्रो एयरपोर्ट पर हुई इस तरह की घटना से सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि हवाई अड्डे के रनवे पर ऐसे कौन भाग सकता है। लगातार विमानों के उड़ान भरने और उतरने के कारण, वह व्यक्ति यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता था।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
जैसे ही यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई, सोशल मीडिया यूजर्स ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से सवाल शुरू कर दिए। एक शख्स ने तो व्यक्ति का पीछा करने वाले गार्ड की फिटनेस का मजाक भी उड़ाया। एक उपयोगकर्ता ने कहा "शायद उसने चारों ओर देखा और खुद से कहा, मैं यहां से जा रहा हूँ... मुझे घर ले चलो।" एक अन्य ने टिप्पणी की "यार ने रनवे शब्द को एक नए स्तर पर ले लिया।"
क्या बोले हीथ्रो एयरपोर्ट के प्रवक्ता
इस पूरी घटना को लेकर हीथ्रो एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, "हमने हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति से जुड़ी घटना को सुलझा लिया है। शख्स को हवाई अड्डे से हटा दिया गया है। हवाई अड्डे पर सामान्य रूप से काम जारी है और यात्री योजना के अनुसार यात्रा कर रहे हैं।"
यह भी पढ़ें:
ईरान ने सीक्रेट ऑपरेशन कर हासिल की इजरायल के गुप्त परमाणु ठिकानों की सूची, दी धमकीरूस ने यूक्रेन पर किया बहुत बड़ा हमला, एक रात में दागे 479 ड्रोन; मचा दी तबाही