Friday, May 03, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस के खात्मे में लंबा वक्त लगेगा, हराकर रहूंगा: बायडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी को पराजित करने में लंबा समय लगेगा तथा वह इस दिशा में आक्रामक तरीके से काम कर रहे हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: January 26, 2021 12:27 IST
कोरोना वायरस के खात्मे में लंबा वक्त लगेगा, हराकर रहूंगा: बायडेन- India TV Hindi
Image Source : AP कोरोना वायरस के खात्मे में लंबा वक्त लगेगा, हराकर रहूंगा: बायडेन

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी को पराजित करने में लंबा समय लगेगा तथा वह इस दिशा में आक्रामक तरीके से काम कर रहे हैं। बाइडन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस वायरस को हराकर रहूंगा लेकिन मैंने यह कभी नहीं कहा कि यह दो महीने में हो जाएगा। यहां तक पहुंचने में लंबा वक्त लगा है और इसे हराने में भी लंबा वक्त लगने वाला है।’’

दरसअल बाइडन ने हाल में कहा था कि अगले कई महीनों तक इस महामारी की दिशा बदलने के लिए उनका प्रशासन कुछ नहीं कर सकता है। हालांकि दो महीने पहले उन्होंने कहा था कि वह वायरस को हराकर रहेंगे। बाइडन इन बयानों से संबंधित सवालों के जवाब दे रहे थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं गलत कह रहा हूं तो बताएं, आज सुबह मैं अन्य देशों के नेताओं से बात कर रहा था। मेरा खयाल है कि यह दिन उन पहले दिनों में से एक है जब कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है, संक्रमण के मामले तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या घटी है।’’ बाइडन ने कहा, ‘‘इसमें वक्त लगेगा, बहुत वक्त।’’

इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मृतक संख्या 4,10,000 है और ऐसा अनुमान है कि हालात बदलने तक मृतक संख्या 6,00,000 से 660,000 तक पहुंच चुकी होगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण सही दिशा में उठाया गया कदम है। 

बायडेन के दोनों पालतू कुत्ते व्हाइट हाउस पहुंचे 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन के दोनों पालतू कुत्ते ‘चैम्प’ और ‘मेजर’ भी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के बाद पहली बार पालतू कुत्ते कार्यकारी भवन में रहेंगे। ये दोनों कुत्ते जर्मन शेफर्ड नस्ल के हैं। ‘मेजर’ राष्ट्रपति चुनाव से पहले उस समय चर्चा में आ गया था, जब बायडेन डेलावेयर (विलमिंगटन) स्थित अपने घर में उसके साथ खेलते हुए घायल हो गए थे। मेजर को बायडेन ने 2018 में ‘डेलावेयर ह्यूमन एसोसिएशन’ से गोद लिया था। वहीं ‘चैम्प’ बाइडन के उप राष्ट्रपति बनने के बाद 2008 से ही परिवार का हिस्सा हैं।

बायडेन के 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद, रविवार को उनके ये पालतू कुत्ते भी व्हाइट हाउस पहुंच गए। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बायडेन की प्रवक्ता मिशल लारोसा ने कहा, ‘‘ परिवार कुत्तों को डेलावेयर से यहां लाने से पहले खुद के रहने की व्यवस्था करना चाहता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ चैप्म को अपना नया बिस्तर रास आ रहा है जबकि मेजर ‘साउथ लॉन’ में खुशी से दौड़ रहा है।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement