Friday, March 29, 2024
Advertisement

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग, घोषित हुआ आपातकाल

शहर के मेयर एरिक गार्सेटी ने इस अमेरिकी शहर के इतिहास की सबसे भीषण जंगल की आग को लेकर आपातकाल की घोषणा की है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 03, 2017 20:47 IST
Los Angeles | AP Photo- India TV Hindi
Los Angeles | AP Photo

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी के सबसे बड़े शहरों में से एक लॉस एंजेलिस के जंगल भीषण आग की चपेट में हैं। शहर के मेयर एरिक गार्सेटी ने इस अमेरिकी शहर के इतिहास की सबसे भीषण जंगल की आग को लेकर आपातकाल की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर ला टुना आग करीब आठ हजार एकड़ क्षेत्र में फैल गई है, जिसके कारण कुछ क्षेत्रों को खाली कराया गया है। लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट (LAFD) के अनुसार, आग के कारण 3 इमारतें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। हालांकि अभी तक इस आग से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। आग से बचने की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और शनिवार रात तक प्रबंधन कार्य 10 प्रतिशत रह गया था।

आग की शुरुआत शुक्रवार को लॉस एंजेलिस के पास स्थित ला टुना कैनयन के पास हुई थी। गार्सेटी ने एक आपातकालीन घोषणा पर हस्ताक्षर किए है जिसमें जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए शहर में संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। गार्सेटी ने कहा, ‘ला टूना कैनयन आग एक आपातकालीन स्थिति है, जिसमें हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों की जरूरत होती है, हमें अपने घरों और अन्य संरचनाओं को नुकसान से बचाना है।’

उन्होंने कहा, ‘हम LAFD के पुरुषों और महिलाओं और हमारी सभी सहयोगी एजेंसियों के आभारी हैं, क्योंकि उनके प्रयासों से ही आग को नियंत्रण करने और लोगों और घरों को सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है।’ इससे पहले अमेरिका के ही टेक्सस राज्य में आए भीषण तूफान से अपार जन-धन हानि हो चुकी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement