Saturday, April 20, 2024
Advertisement

NASA लॉन्च कर रहा है मंगल मिशन, ग्रह के ऊपर हैलीकॉप्टर उड़ाने की है प्लानिंग

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) गुरुवार (30 जुलाई) को मंगल मिशन लॉन्च करने जा रही है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 30, 2020 15:23 IST
NASA लॉन्च कर रहा है मंगल मिशन, ग्रह के ऊपर हैलीकॉप्टर उड़ाने की है प्लानिंग- India TV Hindi
Image Source : NASA NASA लॉन्च कर रहा है मंगल मिशन, ग्रह के ऊपर हैलीकॉप्टर उड़ाने की है प्लानिंग

फ्लोरिडा (अमेरिका): अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) गुरुवार (30 जुलाई) को मंगल मिशन लॉन्च करने जा रही है। NASA ने इसकी जानकारी दी। NASA ने बताया कि "Mars 2020 Perseverance mission" फ्लोरिडा के केप केनेवरल स्टेशन से होगा। इसके लिए सभी तैयारियों पूरी हो चुकी हैं।

NASA ने बताया अमेरिकी समय के अनुसार, गुरुवार को सुबह 7 बजे से इसकी लाइव कवरेज शुरू हो जाएगी और 7.50 बजे मिशन को लॉन्च कर दिया जाएगा। NASA का इस मंगल मिशन की लाइव कवरेज आप https://nasa.gov/live और https://mars.nasa.gov/mars2020/ देख सकते हैं। यह जानकारी NASA मार्स ट्विटर हैंडल से दी गई है।

इस मिशन को ULA AtlasV रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा। ULA Atlas V गुरुवार सुबह 7.50 बजे रोवर को लेकर मार्स के लिए उड़ान भरेगा। बता दें कि यह रॉकेट Atlas रॉकेट का पांचवां मुख्य वर्जन है। यह रॉकेट करीब 197 फीट लंबा होता है।

इसके साथ ही NASA एक हैलीकॉप्टर भी मंगल ग्रह पर भेज रहा है। ULA Atlas V में रॉकेट में रोवर के साथ-साथ हैलीकॉप्टर भी होगा। NASA की कोशिश रहेगी कि वह मंगल ग्रह की सतेह के ऊपर हैलीकॉप्टर को उड़ाए। देखिए तस्वीर-

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement