Thursday, April 25, 2024
Advertisement

न्यूयॉर्क में बर्फ और कोहरे के बीच छिपकर बैठी थी "सफेद मौत", 6 लोगों की गई जान

न्यूयॉर्क में अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर भीषण सड़क दुर्घटना होने से 6 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हैं। भीषण कोहरा और जबरदस्त बर्फबारी से दृश्यता लगभग शून्य थी। चालक को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। बर्फ और कोहरे के बीच छिपकर बैठी सफेद मौत ने बस के पहुंचते ही 6 लोगों की जान ले ली।

Dharmendra Kumar Mishra Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: January 29, 2023 10:40 IST
न्यूयॉर्क बस दुर्घटना (प्रतीकात्मक)- India TV Hindi
Image Source : AP न्यूयॉर्क बस दुर्घटना (प्रतीकात्मक)

6 Killed in Bus Accident At US-Canada Border: न्यूयॉर्क में अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर भीषण सड़क दुर्घटना होने से 6 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हैं। भीषण कोहरा और जबरदस्त बर्फबारी से दृश्यता लगभग शून्य थी। चालक को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। बर्फ और कोहरे के बीच छिपकर बैठी सफेद मौत ने बस के पहुंचते ही 6 लोगों की जान ले ली। हालांकि इसमें 15 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। यह सड़क दुर्घटना न्यूयॉर्क में अमेरिका-कनाडा सीमा के पास हुई।

लोगों के अनुसार करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को ले जा रही बस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इससे 6 लोगों की मौत हो गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर इन दिनों भीषण बर्फबारी और कोहरे से घिरा हुआ है। न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि घायलों का एक अस्पताल में चल रहा है और उनमें एक की हालत गंभीर है। उनके अनुसार लुइसविली शहर के पास राजमार्ग 37 पर यह हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना का दृश्य “भीषण” था। एक टीवी स्टेशन द्वारा जारी की गई तस्वीरों में राजमार्ग के किनारे कुछ फुट ऊंची बर्फ को देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 6 बजे दुर्घटना हुई। उस वक्त कम दृश्यता रही होगी। अधिकारियों ने बताया कि जिस ट्रक से बस की टक्कर हुई वह सामानों से पूरी तरह से भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें

पेरू में "शैतान मोड़" पार नहीं कर सकी यह बस, 24 यात्रियों की मौत

फ्रांस ने भारत भेजा परमाणु ऊर्जा युक्त यह खतरनाक "एयरक्राफ्ट कैरियर शिप", चीन में मची खलबली

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement