Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के टेनेसी में भीषण धमाका, सैन्य विस्फोटक निर्माण संयंत्र में हुआ हादसा, कई लोगों की मौत

अमेरिका के टेनेसी में भीषण धमाका, सैन्य विस्फोटक निर्माण संयंत्र में हुआ हादसा, कई लोगों की मौत

सैन्य विस्फोटक निर्माण संयंत्र में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि कई मील दूर तक घर हिल गए। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है और कई अन्य लापता हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Oct 10, 2025 10:45 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 10:52 pm IST
Tennessee Explosion- India TV Hindi
Image Source : AP धमाके के बाद मलबे से निकलता धुआं

अमेरिका के टेनेसी में शुक्रवार सुबह जोरदार धमाका हुआ। ग्रामीण इलाके में बने सैन्य विस्फोटक निर्माण संयंत्र में हुए धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, कई अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों और निवासियों ने बताया कि एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे मीलों दूर स्थित घर हिल गए और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल को घटनास्थल पर बुलाना पड़ा।

हिकमैन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि यह विस्फोट नैशविले से लगभग 97 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में बक्सनॉर्ट शहर के पास एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स में हुआ। एजेंसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने का अनुरोध किया ताकि राहत और बचाव दल अपना काम कर सकें।

Tennessee explosion

Image Source : AP
टेनेसी में धमाका

धमाकों के कारण अंदर नहीं जा पाई रेस्क्यू टीम

हिकमैन काउंटी के एडवांस्ड ईएमटी डेविड स्टीवर्ट ने एसोसिएटेड प्रेस को टेलीफोन पर बताया कि आपातकालीन प्रतिक्रिया दल अभी तक अंदर नहीं जा सके हैं, क्योंकि विस्फोट जारी हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कोई हताहत हुआ है या नहीं। हालांकि, बाद में कई स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि कई लोग मारे गए हैं और कई अन्य लापता हैं। एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स ने शुक्रवार सुबह इस घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की।

Tennessee explosion

Image Source : AP
टेनेसी धमाका

कई मील दूर तक घर हिले

इस हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें जलता हुआ मलबा दिखाई दे रहा है और हवा में धुआं उठ रहा है। नैशविले में डब्ल्यूटीवीएफ-टीवी ने घटनास्थल पर बिखरे मलबे और पार्किंग में क्षतिग्रस्त वाहनों की तस्वीरें प्रसारित कीं। समाचार स्टेशन ने बताया कि उसे इलाके के लोगों से फोन आए जिन्होंने एक बड़ा धमाका महसूस किया। निर्माता से 20 मिनट से भी ज्यादा की दूरी पर स्थित लोबेलविले के निवासियों ने बताया कि उन्होंने अपने घरों को हिलते हुए महसूस किया और कुछ लोगों ने अपने घरों के कैमरों में विस्फोट की तेज आवाज को कैद भी किया।

कांग्रेसमेन बोले- प्रार्थना करें

टेनेसी के कांग्रेसी स्कॉट डेसजार्लिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा "कृपया एमी और मेरे साथ मिलकर हिकमैन काउंटी स्थित एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स प्लांट के कर्मचारियों, उनके परिवारों और दोस्तों के लिए प्रार्थना करें। कृपया घटनास्थल पर मौजूद सभी प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं के लिए भी प्रार्थना करें।"

यह भी पढ़ें-

मुत्ताकी की भारत यात्रा के दौरान काबुल पर हमला, तालिबान ने पाकिस्तान को बताया दोषी; कहा-'भुगतने होंगे परिणाम'

बीजिंग पर ट्रंप ने फोड़ा "लेटर बम", कहा-"चीन में अजीब बातें हो रही हैं, उन्हें दुनिया को बंधक बनाने की छूट नहीं दे सकते"

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement