Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. बीजिंग पर ट्रंप ने फोड़ा "लेटर बम", कहा-"चीन में अजीब बातें हो रही हैं, उन्हें दुनिया को बंधक बनाने की छूट नहीं दे सकते"

बीजिंग पर ट्रंप ने फोड़ा "लेटर बम", कहा-"चीन में अजीब बातें हो रही हैं, उन्हें दुनिया को बंधक बनाने की छूट नहीं दे सकते"

ट्रंप ने चीन पर ऐसा लेटर बम फोड़ा है, जिसने दोनों देशों के बीच फिर से बड़े ट्रेड वार की आशंकाओं को बढ़ा दिया है। ट्रंप ने अपने लेटर में कहा कि चीन दुर्लभ भू-तत्वों पर एकाधिकार चाहते है, लेकिन उसे विश्व को बंधक बनाने की छूट नहीं दी जानी चाहिए।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Oct 10, 2025 09:10 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 09:13 pm IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (बाएं) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (दाएं)- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (बाएं) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (दाएं)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर बहुत बड़ा लेटर बम फोड़ा है। अपने ट्रुथ सोशल मीडिया एकाउंट पर ट्रंप ने चीन पर कई मुद्दों को लेकर बड़ा हमला बोला है। इससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। ट्रंप के इस लेटर बम से अमेरिका और चीन के रिश्तों में एक बार फिर बड़ी कड़वाहट पैदा होने की आशंकाएं बढ़ गई हैं। ट्रंप ने आखिर चीन पर ये लेटर क्यों लिखा, इसका मकसद क्या है और इस लेटर में आखिर है क्या...आइये पूरा मामला जानते हैं। 

ट्र्ंप ने चीन को उद्धृत लेटर में क्या लिखा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने लेटर में लिखा, "चीन में कुछ बहुत अजीब बातें हो रही हैं! वे अब बहुत शत्रुतापूर्ण हो गए हैं और दुनिया भर के देशों को पत्र भेज रहे हैं कि वे दुर्लभ पृथ्वी तत्वों से जुड़ी हर चीज़ पर इसके अलावा और जो भी वे सोच सकते हैं...उस पर निर्यात नियंत्रण लागू करना चाहते हैं, भले ही वह चीन में निर्मित न हो। ऐसा कुछ भी पहले कभी नहीं देखा गया, लेकिन इससे बाजारों में रुकावट आ सकती है और दुनिया के लगभग हर देश के लिए जीवन कठिन बना सकता है, खासकर चीन के लिए।"


अमेरिका-चीन में फिर बड़े ट्रेडवार की आशंका

 ट्रंप ने आगे लिखा, "हमें अन्य देशों से संपर्क किया गया है, जो अचानक पैदा हुई (चीन की) इस व्यापारिक शत्रुता से बेहद नाराज हैं। पिछले छह महीनों में चीन के साथ हमारा संबंध बहुत अच्छा रहा था और इस व्यापारिक कदम को देखते हुए यह और भी हैरान करने वाला है। मुझे हमेशा ऐसा महसूस हुआ है कि वे चुपचाप इंतजार कर रहे थे और अब जैसा कि हमेशा होता है, मुझे सही साबित किया गया!"


चीन को नहीं दे सकते दुनिया को बंधक बनाने की अनुमतिः ट्रंप 

ट्रंप ने लेटर में आगे लिखा, "चीन को दुनिया को "बंधक" बनाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, लेकिन ऐसा लगता है कि यह उनकी काफी समय से योजना थी, जो "मैग्नेट्स" और अन्य तत्वों से शुरू हुई थी, जिन्हें उन्होंने चुपके से एक प्रकार के एकाधिकार में बदल दिया है, जो कम से कम एक नापाक और शत्रुतापूर्ण कदम है। लेकिन यू.एस. के पास भी एकाधिकार की स्थिति है, जो चीन से कहीं अधिक मजबूत और व्यापक है। मैंने बस उन्हें उपयोग करने का चयन नहीं किया, क्योंकि अब तक ऐसा करने का कोई कारण नहीं था! जो पत्र उन्होंने भेजा है वह कई पन्नों का है, और इसमें बड़ी विस्तार से प्रत्येक तत्व का विवरण दिया गया है, जिसे वे अन्य देशों से रोकना चाहते हैं। जो चीज़ें सामान्य थीं, अब वो सामान्य नहीं हैं। मैंने राष्ट्रपति शी से बात नहीं की क्योंकि ऐसा करने का कोई कारण नहीं था। यह मेरे लिए ही नहीं, बल्कि पूरी स्वतंत्र दुनिया के नेताओं के लिए भी एक वास्तविक आश्चर्य था।"


ट्रंप ने कहा-मैं अगले हफ्ते जिनपिंग से मिलता, लेकिन अब इसकी कोई वजह नहीं

ट्रंप ने लिखा, "मैं अगले दो सप्ताह में राष्ट्रपति शी से दक्षिण कोरिया में एपीईसी सम्मेलन में मिलने वाला था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि ऐसा करने का कोई कारण नहीं है। चीनी पत्र खासतौर पर अनुपयुक्त थे, क्योंकि यह वही दिन था जब, तीन हजार वर्षों की अराजकता और लड़ाई के बाद, मध्य पूर्व में शांति है। मुझे आश्चर्य है कि क्या यह समय का संयोग था? "


चीन पर बौखलाए ट्रंप

ट्रंप ने अपने लंबे लेख में लिखा, "चीन द्वारा जारी किए गए शत्रुतापूर्ण "आदेश" पर चीन जो कुछ भी कहेगा, उसके आधार पर, मुझे अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनके कदम का वित्तीय रूप से प्रतिकार करना पड़ेगा। जिस तत्व पर उन्होंने एकाधिकार किया है, हम उसके दो विकल्प रखते हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा, लेकिन शायद, जैसे हर चीज़ में होता है, अब समय आ गया है। अंततः, हालांकि यह दर्दनाक हो सकता है, यह अंत में अमेरिका के लिए बहुत अच्छा होगा। इस समय हम जो नीति गणना कर रहे हैं, उसमें चीनी उत्पादों पर अमेरिका में आयात शुल्क में भारी वृद्धि शामिल है। इसके अलावा, अन्य कई प्रतिकार उपायों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!"

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement