Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मैक्सिको में भीषण सड़क हादसा, बस दुर्घटना में 41 लोगों की मौत, 44 यात्री थे सवार

मैक्सिको में भीषण सड़क हादसा, बस दुर्घटना में 41 लोगों की मौत, 44 यात्री थे सवार

भीषण बस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को निकाल कर उनकी पहचान की जा रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 09, 2025 8:21 IST, Updated : Feb 09, 2025 9:17 IST
दक्षिणी मैक्सिको में बस हादसा
Image Source : META AI दक्षिणी मैक्सिको में बस हादसा

दक्षिणी मैक्सिको में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक दुखद बस दुर्घटना में तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्ट में हादसे में जान गंवाने वालों की लोगों की संख्या 41 के करीब है। इस सड़क हादसे में कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। 

मौके पर पहुंच रहे स्थानीय अधिकारी

हादसे की जानकारी देते हुए ताबास्को के कोमलकाल्को के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने कहा, 'हम आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को मौके पर भेज रहे हैं। आपातकालीन सर्विस प्रदान कर दी गई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।'

बस में सवार थे 44 लोग

बस ऑपरेटर टूर्स अकोस्टा ने बताया कि घटना के समय वाहन में लगभग 44 यात्री सवार थे। वहीं, कंपनी ने फेसबुक पोस्ट में घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बस गति सीमा के भीतर चल रही थी और वे दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।

की जा रही है मृतकों की पहचान

हादसे को लेकर ताबास्को राज्य की सरकार ने कहा कि बचाव कार्य जारी है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। ताबास्को के सरकारी सचिव रामिरो लोपेज़ ने कहा कि अधिकारी पीड़ितों की संख्या और उनकी पहचान के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement