Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कमला हैरिस ने ट्रंप को दिया करारा जवाब, कहा 'I know Donald Trump’s type...'

कमला हैरिस ने ट्रंप को दिया करारा जवाब, कहा 'I know Donald Trump’s type...'

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज होती जा रही है। अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब दिया है। हैरिस ने कहा कि मैं उनके जैसे लोगों से डील करती रही हूं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Aug 02, 2024 10:11 IST, Updated : Aug 02, 2024 13:05 IST
Kamala Harris and Donald Trump- India TV Hindi
Image Source : FILE Kamala Harris and Donald Trump

US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को लेकर नस्लीय टिप्पणी की थी। अब हैरिस ने ट्रंप के उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि उपराष्ट्रपति बनने से पहले मैं सीनेटर रह चुकी हूं। सीनेटर चुने जाने से पहले मैं अटॉर्नी जनरल और उससे भी पहले डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रह चुकी हूं, उससे पहले कोर्टरूम प्रॉसिक्यूटर की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हूं।  

'डोनाल्ड ट्रंप का टाइप जानती हूं'

कमला हैरिस ने कहा कि इन सभी भूमिकाओं में मेरा सामना हर तरह के अपराधियों से हुआ है। ऐसे अपराधी भी जिन्होंने महिलाओं का शोषण किया, ऐसे फ्रॉड जो लोगों को ठगते हैं। ऐसे लोग जो अपने फायदे के लिए नियमों को तोड़ते हैं, इसलिए जब मैं कहती हूं कि मैं डोनाल्ड ट्रंप का टाइप जानती हूं, तो मैं उनका टाइप जानती हूं और मैं उनके जैसे लोगों से डील करती रही हूं। 

ट्रंप ने कही थी यह बात

इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स के सालाना सम्मेलन में कमला हैरिस पर बड़ा हमला हमला बोला था। डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह जानबूझकर अश्वेत पहचान भुनाने में लगी हैं। उन्होंने कहा था कि वह (कमला हैरिस) हमेशा से खुद को भारत से जुड़ा हुआ बताती थीं। वह इंडियन हेरिटेज को प्रमोट करती थीं, लेकिन अब वह अचानक से अश्वेत हो गई हैं, वह अश्वेत कब से हो गईं? अब वह चाहती हैं कि उन्हें अश्वेत के तौर पर पहचाना जाए।

'वह भारतीय हैं या अश्वेत'

ट्रंप ने कहा था कि मुझे नहीं पता कि वह भारतीय हैं या अश्वेत? मैं भारतीयों और अश्वेतों दोनों का ही सम्मान करता हूं  लेकिन मुझे नहीं लगता कि हैरिस के मन में इन्हें लेकर सम्मान की भावना है? क्योंकि वह हमेशा से भारतीय थीं और खुद को भारत से जुड़ा हुआ बताती थीं लेकिन अब वह अचानक से अश्वेत हो गई हैं।  

यह भी पढ़ें:

रूस और अमेरिका के बीच बन गई बात, सोवियत इतिहास के बाद पहली बार हुई इतनी बड़ी डील

छिड़ गई जंग! टॉप कमांडर की मौत के बाद भड़का हिजबुल्ला, इजरायल पर कर दी रॉकेटों की बौछार

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement