Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. US Tornado: अमेरिका में आए भीषण तूफान से 21 लोगों की मौत, 6.50 लाख घरों में बिजली नहीं

US Tornado: अमेरिका में आए भीषण तूफान से 21 लोगों की मौत, 6.50 लाख घरों में बिजली नहीं

अमेरिका में आए भीषण तूफान ने बड़ी तबाही मचाई है। अबतक तूफान से 21 लोगों की मौत की खबर है वहीं कहा जा रहा है कि 6.5 लाख घरों से बत्ती गुल हो गई है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : May 17, 2025 22:09 IST, Updated : May 17, 2025 22:09 IST
अमेरिका में भीषण तूफान से तबाही
Image Source : FILE PHOTO अमेरिका में भीषण तूफान से तबाही

अमेरिका के दो राज्यों में आए बवंडर के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत की खबर है। केंटकी के अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि मिसौरी में सात लोगों की मौत हुई है, जिसमें सेंट लुइस शहर में पांच लोग शामिल हैं। केंटकी में बवंडर शनिवार की सुबह दक्षिण-पूर्व में लॉरेल काउंटी में आया। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। मिसौरी के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को आए बवंडर के कारण 5,000 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, छतें नष्ट हो गईं और कई इलाकों में बिजली की लाइनें गिर गईं।

अमेरिका में आया भीषण तूफान

Image Source : AP
अमेरिका में आया भीषण तूफान

इस बवंडर में लगभग 6.50 लाख लोगों के घरों की बत्ती गुल हो गई है। अग्निशमन विभाग ने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर तलाशी ली गई। केंटकी में अधिकारियों ने कहा कि गंभीर चोटों की भी सूचना मिली है। लॉरेल काउंटी के शेरिफ जॉन रूट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "क्षतिग्रस्त क्षेत्र में जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है।"

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

राष्ट्रीय मौसम सेवा रडार ने सुझाव दिया कि शहर के पश्चिम में फॉरेस्ट पार्क के पास स्थानीय समयानुसार 14:30 बजे के तुरंत बाद बवंडर आया। सेंट लुइस फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि पास के सेंटेनियल क्रिश्चियन चर्च का एक हिस्सा ढह जाने के बाद तीन लोगों को बचाया गया जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मलबे से होने वाली चोटों को रोकने और लूटपाट की संभावना को कम करने के लिए, जिन दो क्षेत्रों में सबसे अधिक नुकसान हुआ था, वहां स्थानीय समयानुसार 21:00 से 06:00 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया था। सेंट लुईस की मेयर कारा स्पेंसर ने कहा: "जीवन की हानि और विनाश सचमुच बहुत भयावह है।

तूफान ने मचाई तबाही

Image Source : AP
तूफान ने मचाई तबाही

"आने वाले दिनों में हमें बहुत काम करना होगा। इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन आज रात हम लोगों की जान बचाने और उन्हें सुरक्षित रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।" अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि पड़ोसी इलिनोइस में भी बवंडर आया, तथा पूर्व की ओर अटलांटिक तट तक मौसम की स्थिति और भी गंभीर हो गई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement