Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: मुंगेर में होली पर पुलिस अधिकारी की हत्या, शराब पीकर झगड़ा कर रहे युवकों ने धारदार हथियार से फोड़ा सिर

बिहार: मुंगेर में होली पर पुलिस अधिकारी की हत्या, शराब पीकर झगड़ा कर रहे युवकों ने धारदार हथियार से फोड़ा सिर

बिहार के मुंगेर में होली के मौके पर एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई है। पुलिस अधिकारी, दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट में बीच-बचाव और समझौता करवाने गए थे।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 15, 2025 9:01 IST, Updated : Mar 15, 2025 9:01 IST
ASI Santosh Singh
Image Source : INDIA TV मुंगेर में होली पर पुलिस अधिकारी की हत्या

मुंगेर: बिहार के मुंगेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां होली के मौके पर हंगामा और मारपीट कर रहे युवकों ने एक पुलिस अधिकारी पर भी हमला कर दिया और उनका सिर फोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना से पुलिस अधिकारी भी बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 4 लोग रणवीर के परिवार के हैं। ASI संतोष रोहतास के रहने वाले थे।

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार को रात में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डायल 112 को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में शराब पीकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। इसकी सूचना में डायल 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत नंदलापुर पहुंचे। पुलिस टीम के द्वारा दोनों पक्षों के बीच मारपीट को खत्म करने की पहल की गई।

लेकिन दोनों पक्ष काफी आक्रोशित थे और पुलिस के बीच बचाव का उन पर कोई असर नहीं हो रहा था। इसी भीड़ में से रणवीर नाम के शख्स के परिवार में से ही किसी ने आवेश में आकर ASI संतोष सिंह के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में ASI मौके पर ही बेहोश हो गए और उनके सिर से खून निकलने लगा।

हालात को देखते हुए 112 टीम के अन्य सदस्य उन्हें उठाकर फौरन मुंगेर सदर अस्पताल ले गए। इस बात की सूचना थाना प्रभारी सहित जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गई। प्राथमिक इलाज के बाद घायल एएसआई को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना में उनकी मौत हो गई। 

पुलिस का बयान आया सामने

इस मामले में दो दिन पहले ही पदस्थापित सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर 112 की टीम वहां पहुंची थी और भीड़ में किसी ने ASI संतोष सिंह के सिर पर हमला किया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला करने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस किसी भी कीमत पर हमलावरों को गिरफ्तार कर दम लेगी। बता दें कि 2 दिन पहले ही अररिया में एक अपराधी को पकड़ने के दौरान ASI राजीव रंजन की मौत हो गई थी और राजीव रंजन का पैतृक आवास मुंगेर ही था। अब एक बार फिर भीड़ ने एक ASI पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

इस मामले में मुंगेर के SP सैयद इमरान मसूद का बयान सामने आया है।  (इनपुट: मुंगेर से अरुण कुमार)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement