Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Bihar Cabinet Expansion : नीतीश ने तेजस्वी को भी धोखा दिया ? कैबिनेट विस्तार के बाद सुशील मोदी का बड़ा बयान

Bihar Cabinet Expansion : सुशील मोदी ने तंज कसते हुए यह सवाल भी पूछा कि सुरेंद्र यादव, रामानंद यादव और ललित यादव जैसे लोगों को कैबिनेट में रखकर नीतीश कुमार क्या संदेश देना चाहते हैं?

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar
Published on: August 16, 2022 18:06 IST
Sushil Modi, BJP Leader- India TV Hindi
Image Source : PTI Sushil Modi, BJP Leader

Highlights

  • नीतीश ने चतुराई से अहम विभाग अपने पास रखा-सुशील मोदी
  • नीतीश के पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी एवं निर्वाचन विभाग
  • तेजस्वी के पास स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, नगर विकास एवं आवास तथा ग्रामीण कार्य विभाग

Bihar Cabinet Expansion : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कैबिनेट में विभागों का बंटवारा होने के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को भी धोखा दिया है। नीतीश ने चतुराई से जेडीयू के पास गृह और वित्त विभाग रखा लिया। वहीं सुशील मोदी ने तंज कसते हुए यह सवाल भी पूछा कि सुरेंद्र यादव, रामानंद यादव और ललित यादव जैसे लोगों को कैबिनेट में रखकर नीतीश कुमार क्या संदेश देना चाहते हैं? 

नीतीश के पास गृह और सामान्य प्रशासन, तेजस्वी के पास स्वास्थ्य और पथ निर्माण 

नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट का विस्तार किया और मंत्रियों को विभिन्न विभाग सौंपे। मुख्यमंत्री नीतीश क॒मार के पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी एवं निर्वाचन विभाग हैं वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, नगर विकास एवं आवास तथा ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

विजय कुमार चौधरी को वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के विजय कुमार चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य, बिजेन्द्र प्रसाद यादव को ऊर्जा एवं योजना विकास विभाग, अशोक चौधरी को भवन निर्माण, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, लेसी सिंह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, मदन सहनी को समाज कल्याण, संजय कुमार झा को जल संसाधन एवं सूचना एवं जन-संपर्क, शीला कुमारी को परिवहन, सुनील कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, जयन्त राज को लघु जल संसाधन, मोहम्मद जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 

तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, आलोक कुमार मेहता को राजस्व एवं भूमि सुधार, सुरेन्द्र प्रसाद यादव को सहकारिता, रामानन्द यादव को खान एवं भूतत्व, कुमार सर्वजीत को पर्यटन, ललित कुमार यादव को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, समीर कुमार महासेठ को उद्योग, चन्द्र शेखर को शिक्षा, अनिता देवी को पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण, जितेन्द्र कमार राय को कला, संस्कृति एवं युवा, सुधाकर सिंह को कृषि, कार्तिक कुमार को विधि, शमीम अहमद को गन्ना उद्योग, शाहनवाज को आपदा प्रबंधन, सुरेन्द्र राम को श्रम संसाधन एवं मोहम्मद इसराईल मंसूरी को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 

कांग्रेस के दो विधायक मंत्री बने, हम के संतोष सुमन को अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग 

कांग्रेस से मंत्री बनाए गए मोहम्मद आफाक आलम को पशु एवं मत्स्य संसाधन तथा मुरारी प्रसाद गौतम को पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से मंत्री बने संतोष कुमार सुमन को अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग तथा मंत्री बनाए गए निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement