Bihar Election Updates: 'बिहार में हर परिवार में एक को सरकारी नौकरी देंगे', तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा
Bihar Election Updates: 'बिहार में हर परिवार में एक को सरकारी नौकरी देंगे', तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज है। बैठकों के ताबड़तोड़ दौर के बावजूद, सत्ताधारी गठबंधन एनडीए से लेकर विपक्षी महागठबंधन तक सीट शेयरिंग की गुत्थी उलझी हुई है।
Edited By: Khushbu Rawal@khushburawal2 Published : Oct 09, 2025 06:35 am IST, Updated : Oct 09, 2025 11:29 pm IST
बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट की टेंशन इस कदर घर कर गई है कि सत्ताधारी गठबंधन एनडीए से लेकर विपक्षी महागठबंधन तक घटक दलों के बीच तकरार जारी है। NDA में चिराग पासवान और जीतनराम मांझी ने सियासी पारा हाई कर दिया है। तो इधर महागठबंधन में मुकेश सहनी और लेफ्ट के साथ मान मन्नौवल का दौर जारी है। महागठबंधन में टिकट बंटवारे की पेंच ऐसा उलझा है कि बुधवार को सीट शेयरिंग की घोषणा का एलान करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। आज सीएम हाउस में जेडीयू की भी मीटिंग बुलाई गई है तो जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर आज अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाले हैं।
Bihar Election LIVE Updates
Auto Refresh
Refresh
Oct 09, 20258:56 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
फिर चिराग के घर पहुंचे नित्यानंद राय और धर्मेंद्र प्रधान
चिराग पासवान के घर एक बार फिर धर्मेंद्र प्रधान और नित्यानंद राय पहुंचे हुए हैं। आज इससे पहले भी दोनों की 2 बार मुलाकात हो चुकी है । दोपहर को हुई मीटिंग के बाद दोनों तरफ से सब कुछ ठीक हो जाने का मैसेज दिया गया था।
Oct 09, 20258:09 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
लालू के आवास पर टिकट की जंग, आपस में भिड़े दावेदार
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दौड़ ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया है। लालू यादव के आवास पर एक ही सीट पर दो-दो दावेदारों के समर्थकों के बीच आपसी तनातनी देखी गई, खासकर आरा की बड़हरा सीट से सरोज यादव और रघुपति यादव के समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी कर माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। भीड़ की वजह से लालू यादव के आवास पर कांग्रेस नेताओं के साथ होने वाली अहम मीटिंग को स्थानांतरित करना पड़ा। अब यह बैठक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास, 1, पोलो रोड पर होगी।
Oct 09, 20257:35 PM (IST)Posted by Malaika Imam
देर रात तेजस्वी से कांग्रेस नेताओं की मुलाकात
कांग्रेस के नेताओं की तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात अभी नहीं हुई हैं। उम्मीद है देर रात आज यह मुलाकात हो। कांग्रेस के नेताओं की अंदरूनी बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई, जिसमें पार्टी ने तय किया कि किस नेता को किस क्षेत्र में क्या जिम्मेदारी निभानी है।
Oct 09, 20256:55 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
'बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी'
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, 'बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी। 55 विभागों में लगभग 4,00,000 पद रिक्त हैं। हम इन पदों को भरने के लिए INDIA गठबंधन के साथ मिलकर काम करेंगे।'
Oct 09, 20255:53 PM (IST)Posted by Shakti Singh
लालू के घर टिकट बंटवारे पर घमासान
लालू यादव के घर के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई है। ये कार्यकर्ता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से अपने पसंदीदा नेताओं को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। ये कार्यकर्ता पोस्टर बैनर के साथ पहुंचे हैं। आरा की बड़हरा सीट से सरोज यादव और पशुपति यादव दोनों के समर्थक पहुंचे हैं और दोनों साथ में नारेबाजी कर रहे हैं।
Oct 09, 20254:23 PM (IST)Posted by Shakti Singh
नित्यानंद राय और चिराग पासवान के बीच बैठक खत्म
नित्यानंद राय और चिराग पासवान की मीटिंग खत्म हो चुकी है। मीटिंग के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि सब कुछ सकारात्मक है। बांकी डिटेल बाद में बताएंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान होने के बाद साफ है कि इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारा रहा होगा।
Oct 09, 20253:28 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
जनसुराज ने कर्पूरी ठाकुर की पोती को दिया टिकट
जनसुराज ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसमें कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को समस्तीपुर के मोरवा से टिकट मिला है। वहीं, आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह को अस्थावा से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने चुनावी रणनीति के तहत बड़े नामों पर दांव लगाया है।
Oct 09, 20251:46 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
'मेरे साथ-साथ पूरा बिहार सरकार चलाने का काम करेगा'
20 सालों में NDA ने हर घर में बेरोजगारी और असुरक्षा दी है लेकिन हम रोजगार देंगे। मेरा कर्म बिहार है और मेरा धर्म बिहारी है। मेरे साथ-साथ पूरा बिहार सरकार चलाने का काम करेगा। हम बिहार में उद्योग धंधे लगाएंगे और हर घर को सरकारी नौकरी देंगे। जॉब मतलब जश्ने बिहार- तेजस्वी यादव
Oct 09, 20251:19 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
तेजस्वी का ऐलान- बिहार में नौकरी का नवजागरण होगा
तेजस्वी ने कहा, ''नौकरी और बेरोजगारी पर पहले चर्चा नहीं होती थी। नौकरी देने की बात नहीं की जा रही है, बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। बिहार अब आर्थिक न्याय गवाह बनेगा, बिहार में नौकरी का नवजागरण होगा। बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी है, ऐसे हर परिवारों को नया अधिनियिम बनाकर अनिवार्य रूप से उनको नौकरी दी जाएगा। 20 दिन के अंदर अधिनियम बनाएंगे और 20 महीने के अंदर हर परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी।''
Oct 09, 20251:11 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
बिहार के हर परिवार में एक को सरकारी नौकरी देंगे- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगा। बिहार में जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे हर परिवारों के लिए नया अधिनियम बनाकर उन परिवार में एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। सरकार बनते ही 20 दिनों में नया अधिनियम बनाएंगे, ऐसा कोई घर नहीं बचेगा जिसके पास नौकरी ना हो।
Oct 09, 20251:06 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
तेजस्वी ने बिहार चुनाव से पहले जनता से किए बड़े वादे
एनडीए और महागठबंधन, दोनों खेमों में टिकट बंटवारे पर माथापच्ची चल रही है। इस बीच तेजस्वी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी ने बिहार चुनाव से पहले जनता से कई बड़े वादे करते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो वह 10 लाख नौकरियां देंगे। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर उनकी योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया।
Oct 09, 20251:01 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
जन सुराज ने जारी की 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जन सुराज पार्टी ने आज अपने 51 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पटना के शेखपुरा हाउस में जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कैंडिडेट्स का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर मौजूद नहीं थे।
किसे कहां से मिला टिकट?
बाल्मीकि नगर- दृढ़ नारायण प्रसाद
लोरिया- सुनील कुमार
सुरसंड- उषा किरण
ढाका- एलबी प्रसाद
बेनीपट्टी- मो परवेज आलम
निर्मली- राम प्रवेश यादव
सिकटी- रागी बबलू
प्राणपुर- कुणाल निषाद
आलमनगर- सुबोध सुमन
सहरसा- किशोर कुमार मुन्ना
सिमरी बख्तियारपुर - सुरेन्द्र यादव
महिषी - शमीम अनवर
दरभंगा - आरके मिश्रा
केवटी - बिल्टू सहनी
मुजफ्फरपुर - एके दास
गोपालगंज - डॉ शशि शेखर सिन्हा
भोरे - प्रीति किन्नर
रघुनाथपुर - राहुल कीर्ति सिंह
दारौंदा - सत्येंद्र यादव
मांझी - वाई बी गिरी
छपरा - जेपी सिंह
परसा - मुसाफिर महतो
सोनपुर - चन्दनलाल मेहता
कल्याणपुर - रामबालक पासवान
मोरवा - जागृति ठाकुर
खगड़िया - जयंती पटेल
बेलदौर - गजेंद्र सहनी
परबत्ता - विनय वरुण
बेलहर - बृजकिशोर पंडित
अस्थावां - लता सिंह
कुम्हरार - केसी सिन्हा
आरा - विजय गुप्ता
चेनारी - नेहा कुमारी नटराज
करगहर - रीतेश पांडे
गोह - सीताराम दुखारी
नबीनगर - अर्चना चंद्रा
इमामगंज - डॉ अजीत कुमार
बोधगया - लक्ष्मण मांझी
Oct 09, 202512:33 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तेजस्वी यादव
एनडीए हो या महागठबंधन, बिहार में टिकटों को लेकर टेंशन दोनों गठबंधन में है। इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव दोपहर 1 बजे महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
Oct 09, 202512:21 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
AIMIM ने बिहार में की 40 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने बिहार में 40 से ज्यादा सीटों पर लड़ने की तैयारी कर ली है। AIMIM सीमांचल के अलावा बिहार की दूसरी मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर उम्मीदार उतारेगी। पार्टी ने सीमांचल, मिथिलांचल, शाहबाद, मगध, नवादा, बिहार शरीफ में चुनाव लड़ने की बात कही है।
Oct 09, 202512:17 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
नीतीश कुमार के आवास पर JDU की अहम बैठक जारी
आज पटना में एक अहम बैठक चल रही है। ये बैठक सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जारी है जिसमें नीतीश कुमार जेडीयू नेताओं के साथ टिकट बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं। आज ही जीतन राम मांझी की पार्टी की भी बैठक होने जा रही है जिस दौरान पार्टी अपनी आगे की रणनीति को अंतिम रूप देगी।
Oct 09, 202512:01 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
टिकट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान
एलजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बहुत बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि जब तक वो मंत्री हैं, उनके पास मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है। इसी सिलसिले में वो दिल्ली आए हैं। इस वक्त पटना में LJP की इमरजेंसी बैठक चल रही है जिसकी अध्यक्षता पार्टी सांसद अरुण भारती कर रहे हैं। इस बैठक में एलजेपी के सभी सांसद और सीनियर नेता मौजूद हैं। लेकिन चिराग पासवान इस वक्त दिल्ली में हैं। उनका कहना है कि टिकट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है।
Oct 09, 202511:57 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
पीके करेंगे उम्मीदवारों की घोषणा
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी करने जा रही है, जिसमें कई नए और प्रमुख चेहरों को मौका दिया जाएगा। पहली लिस्ट में ब्यूरोक्रेट्स, वकील, प्रोफेसर, एक्टर और समाजसेवी जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लोग टिकट की रेस में शामिल हैं।
Oct 09, 202511:14 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
बिहार BJP नेताओं की बड़ी बैठक
पटना में इस समय बिहार बीजेपी के सीनियर नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और नेता सम्राट चौधरी सहित कई प्रमुख नेता इस बैठक में मौजूद हैं। बैठक का मुख्य एजेंडा NDA में सीट शेयरिंग के फार्मूले को अंतिम रूप देना है।
Oct 09, 202510:57 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
अब कल होगी RJD संसदीय बोर्ड की बैठक
RJD ने अपनी संसदीय बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक को कल 10 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया है। यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि आज कांग्रेस के सीनियर नेता और ऑब्जर्वर शाम 4 बजे के बाद राबड़ी आवास जाकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे। इस वजह से RJD की आंतरिक बैठक को रिशेड्यूल कर दिया गया है।
Oct 09, 202510:40 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर पटना रवाना
कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर्स पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। भूपेश बघेल और अधीर रंजन चौधरी पटना जा रहे हैं। दोपहर बाद अशोक गहलोत भी पटना पहुंचेंगे। आज देर शाम पटना में गठबंधन के नेताओं के साथ सीनियर ऑब्जर्वर्स बैठक करेंगे जिसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी।
Oct 09, 202510:18 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
JDU नेताओं से टिकट बंटवारे पर चर्चा करेंगे नीतीश कुमार
पटना में थोड़ी देर में एक और बैठक शुरू होने वाली है। ये बैठक सीएम नीतीश कुमार के आवास पर होने वाली है जहां जेडीयू नेताओं के साथ नीतीश कुमार टिकट बंटवारे पर चर्चा करेंगे। आज जीतन राम मांझी की पार्टी की भी बैठक होने जा रही है जिस दौरान पार्टी अपनी आगे की रणनीति को अंतिम रूप देगी।
Oct 09, 202510:18 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
थोड़ी देर बाद LJP की इमरजेंसी बैठक
बिहार में टिकटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली से पटना तक लेकर हलचल चल रही है। पटना में थोड़ी देर बाद LJP की इमरजेंसी बैठक होने वाली है। इस बैठक में चिराग पासवान शामिल होंगे या नहीं है ये अभी तक साफ नहीं है क्योंकि चिराग पासवान कल देर बिहार से दिल्ली पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि यहां वह बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
Oct 09, 20259:34 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
राबड़ी आवास पर RJD संसदीय बोर्ड की बैठक आज
राजद आज दोपहर राबड़ी आवास पर अपने उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर रहा है। इस बैठक में राजद के राज्य संसदीय बोर्ड और केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। तय की गई सभी नामों की लिस्ट को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पास भेजा जाएगा और उन्हें ही उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा के लिए अधिकृत किया जाएगा।
Oct 09, 20258:04 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
BJP ने तैयार की प्रत्याशियों की लिस्ट, केंद्रीय चुनाव समिति करेगी अंतिम फैसला
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की प्रारंभिक लिस्ट तैयार कर ली है जिसे अब केन्द्रीय चुनाव समिति और केन्द्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 11 और 12 अक्टूबर को दिल्ली में होगी जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
Oct 09, 20257:47 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
जन सुराज पार्टी ने शुरू किया चंदा अभियान
प्रशांत किशोर द्वारा स्थापित पार्टी जन सुराज ने अपना चंदा इकट्ठा करने का अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने'जन सुराज योगदान ऐप' लॉन्च किया। सिंह ने दावा किया कि आम जनता पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक रूप से योगदान देने की इच्छुक है। उन्होंने बताया कि यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है जिसके जरिए लोग 100 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का योगदान दे सकते हैं।
Oct 09, 20256:44 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
सीट शेयरिंग के ऐलान से पहले कांग्रेस ने चला दांव
कांग्रेस में भी सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा मंथन हुआ। बिहार सीईसी की बैठक में कांग्रेस ने अपनी सीटिंग सीटों पर चर्चा की और करीब 2 दर्जन नाम तय भी कर दिए।
Oct 09, 20256:42 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
राबड़ी देवी के आवास पर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा
एक तरफ जहां सहयोगी दल अपनी-अपनी मांग को लेकर तेजस्वी की टेंशन बढ़ा रहे हैं तो खुद आरजेडी कार्यकर्ता भी अपने पसंदीदा नेता को टिकट दिलाने के लिए राबड़ी देवी के घर के बाहर जमा हो रहे हैं। बुधवार को बड़ी संख्या में RJD कार्यकर्ता जुटे और बरहरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सरोज यादव के लिए टिकट की मांग की। इसके साथ ही कुछ आरजेडी कार्यकर्ता मसौढ़ी से विधायक रेखा देवी का विरोध करने भी पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रेखा देवी ने कोई काम नहीं किया है ऐसे में उन्हें दोबारा पार्टी उम्मीदवार ना बनाए।
Oct 09, 20256:40 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
महागठबंधन में CM कैंडिडेट से पहले डिप्टी सीएम की चर्चा
बुधवार को महागठबंधन को सीटों के एलान को लेकर घोषणा टालनी पड़ी। महागठबंधन में लेफ्ट पार्टियां सीटों पर अड़ी हैं तो वीआईपी के मुकेश सहनी भी 60 सीटों पर दावा ठोंकने के बाद अब 40 सीटों पर अड़े हैं। सहनी के मुताबिक सीटें 40 मिले या 14 तेजस्वी सीएम बनेंगे और डिप्टी सीएम वो ही बनेंगे।
Oct 09, 20256:39 AM (IST)Posted by Khushbu Rawal
चिराग पासवान ने आज पटना में बुलाई पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग
बिहार चुनाव में दोनों ही प्रमुख गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है। एनडीए में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की डिमांड को लेकर बातचीत जारी है। इस बीच लेटेस्ट अपडेट ये है कि चिराग पासवान ने आज पटना में अपनी पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। पार्टी नेताओं की राय मशवरे के बाद चिराग बीजेपी के नेताओं से बात करेंगे। तो जीतन राम मांझी ने साफ कर दिया है कि 15 सीटों से कम पर लड़ना उनके सम्मान के खिलाफ है।
पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्शन