Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: मोहर्रम में DJ पर लगा बैन, जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस अलर्ट, वीडियोग्राफी से होगी निगरानी

बिहार: मोहर्रम में DJ पर लगा बैन, जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस अलर्ट, वीडियोग्राफी से होगी निगरानी

मोहर्रम के जुलूस को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। सभी जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। मोहर्रम के जुलूस के दौरान डीजे पर बैन लगाया गया है। प्रशासन लापरवाही बरते जाने पर कानूनी कार्रवाई भी करने को तैयार है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jul 05, 2025 21:32 IST, Updated : Jul 05, 2025 21:34 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO सांकेतिक तस्वीर

बिहार पुलिस ने मोहर्रम के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है। शुक्रवार को एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने पत्रकारों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस साल 13719 लाइसेंसी ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा अधिक है। उन्होंने कहा कि सभी जुलूसों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जो मोहर्रम के दौरान सक्रिय रहेंगे।

संवेदनशील जिलों में खास निगरानी

एडीजी ने कहा कि राज्य के कुछ जिले अत्यंत संवेदनशील हैं। इन जिलों को विशेष श्रेणी में रखा गया है। इन जिलों में सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, गोपालगंज, शिवहर, बांका, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, रोहतास, पटना और मधुबनी हैं। इन संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। 

पंकज दराद ने जानकारी दी कि हर साल कुछ स्थानों पर साम्प्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आती हैं। इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मुख्‍य रूप से जबरन चंदा वसूली के कारण विवाद की स्थिति बनती है। ऐसे में इस बार जिला प्रशासन इसे रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क है।

हर जुलूस की होगी वीडियोग्राफी

एडीजी पंकज दाराद ने बताया कि इस बार सभी ताजिया जुलूसों की वीडियोग्राफी अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही, सभी जुलूस पुलिस की निगरानी में ही निकाले जाएंगे। प्रशासन की ओर से 1230 सब-इंस्पेक्टर्स को ड्यूटी पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी संभावित घटना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

अफवाह और भड़काऊ गतिविधियों पर सख्ती

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने यह स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकलेगा और डीजे के प्रयोग होगा। उन्‍होंने कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दराद ने जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली टिप्पणी और पोस्‍ट से बचें। बिना सत्यापन के कोई भी पोस्ट साझा न करें और शांति व्यवस्था बनाए रखेने में पुलिस का सहयोग करें।

शांति-सद्भाव के लिए अपील

बिहार पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि सभी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। किसी उकसावे और विवाद से बचें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें ताकि मुहर्रम शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हो सके। प्रशासन पूरी तरह तैयार है। अगर किसी भी प्रकार की घटना होती है तो जिला के वरीय अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे और स्थिति को नियंत्रित करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement