Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. ED की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS अधिकारी और पूर्व विधायक गिरफ्तार

ED की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS अधिकारी और पूर्व विधायक गिरफ्तार

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS संजीव हंस और गुलाब यादव को किया गिरफ्तार किया है। गुलाब सिंह पूर्व विधायक हैं और बीएसपी से जुड़े हैं।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Malaika Imam Published : Oct 18, 2024 22:53 IST, Updated : Oct 18, 2024 23:06 IST
प्रतीकात्मक फोटो - India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

प्रवर्तन निदेशाल (ED) ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के अधिकारी संजीव हंस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक गुलाब यादव को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। इन्हें बिहार के जल जीवन मिशन घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गुलाब सिंह वर्तमान में बीएसपी से जुड़े हैं। जानकारी के मुताबिक, संजीव हंस को पटना से गिरफ्तार किया गया है, जबकि गुलाब यादव को पीएमएलए की धाराओं के तहत दिल्ली से हिरासत में लिया गया है। ये गिरफ्तारियां शुक्रवार को ईडी की तलाशी से पहले की गईं।

वर्ष 1997 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हंस बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव रह चुके हैं, जबकि यादव राजद के पूर्व विधायक हैं। उन्होंने 2015 से 2020 तक मधुबनी जिले की झंझारपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था। दोनों के खिलाफ धनशोधन का मामला बिहार पुलिस की एक प्राथमिकी से संबंधित है।

पांच स्थानों पर ली गई थी तलाशी

पिछले महीने ED ने उन लोगों और संगठनों के परिसरों की और तलाशी ली थी, जिनके साथ आईएएस संजीव हंस का वित्तीय लेनदेन था। 10 से 12 सितंबर के बीच दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 5 स्थानों पर तलाशी ली गई। तलाशी अभियान के दौरान 87 लाख रुपये नकद, 13 किलो चांदी की बुलियन कीमत लगभग 11 लाख रुपये और 2 किलो सोने की बुलियन और आभूषण जिनकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये थी, जब्त किए गए थे।

इसके अलावा, हवाला, बैंकिंग लेनदेन के विवरण वाले विभिन्न आपत्तिजनक साक्ष्य भी बरामद और जब्त किए गए थे। इससे पहले ED ने 16 जुलाई, 19 जुलाई, 31 जुलाई और 23 अगस्त को पटना, दिल्ली, पुणे, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई थी> इसमें सोने के आभूषणों सहित विभिन्न भौतिक और डिजिटल साक्ष्य मिले थे> साथ ही 80 लाख की लग्जरी घड़ियां और संजीव हंस के परिसर से 70 लाख रुपये जब्त किए गए थे।

ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में MVA के बीच 258 सीटों पर बनी सहमति, झारखंड में RJD के लिए JMM बनी मुसीबत

महाराष्ट्र की महायुति में बवाल, शिवसेना को टिकट देने को तैयार नहीं बीजेपी कार्यकर्ता, शिंदे को बताया- एक्सीडेंटल CM

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement