Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. कोर्ट जा रहे वकील बाप-बेटे को गोलियों से भूना, छपरा में घात लगाए बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

कोर्ट जा रहे वकील बाप-बेटे को गोलियों से भूना, छपरा में घात लगाए बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

छपरा में बुधवार सुबह कोर्ट जा रहे वकील पिता और बेटे की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 5-6 अपराधी पहले से घात लगाकर दोनों का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वो पहुंचे, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 12, 2024 11:54 IST, Updated : Jun 12, 2024 12:55 IST
पुलिस मामले की जांच...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

छपरा: बिहार के सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतक पिता-पुत्र दोनों वकील थे और घटना के वक्त कोर्ट जा रहे थे। इधर, घटना के बाद वकीलों में आक्रोश है।

बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

पुलिस के मुताबिक, मेथवलिया गांव निवासी अधिवक्ता (वकील) राम अयोध्या राय अपने पुत्र सुनील राय के साथ बाइक पर सवार होकर कोर्ट जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए 5-6 अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और गोली मारकर फरार हो गए। अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों के सूचना देने पर परिजनों ने दोनों को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से कारतूस के कई खोखे भी मिले हैं।

घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। हालांकि, शुरुआती तौर पर भूमि विवाद को इसकी वजह बताया जा रहा है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं की टीम ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश है।

एएसपी सदर ने क्या कहा?

एसपी सदर राजकिशोर सिंह ने बताया, ''मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। इनके पट्टीदार से पूर्व से विवाद चला आ रहा है। चार बीघा जमीन को लेकर विवाद था। इस मामले में 6 लोगों का नाम दिया गया है जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।'' (IANS इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

इंदौर से 1000 किमी दूर मिला महिला का कटा हुआ हाथ और पैर, रेलवे स्टेशन पर मिला था धड़

अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, शव को कूड़े के ढेर पर रखकर लगाई आग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement