Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'जनशक्ति जनता दल' के पोस्टर पर क्यों नहीं है लालू-राबड़ी की तस्वीर? तेज प्रताप ने दिया जवाब

'जनशक्ति जनता दल' के पोस्टर पर क्यों नहीं है लालू-राबड़ी की तस्वीर? तेज प्रताप ने दिया जवाब

बिहार में तेज प्रताप यादव ने अलग पार्टी बना ली है। कल उन्होंने पार्टी का पोस्टर भी जारी किया, जिसपर उनके माता-पिता की तस्वीर नहीं थी। इसे लेकर तेज प्रताप यादव से सवाल किया गया। आइये जानते हैं तेज प्रताप ने इस सवाल का क्या जवाब दिया।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Sep 27, 2025 05:15 pm IST, Updated : Sep 27, 2025 05:15 pm IST
तेज प्रताप यादव।- India TV Hindi
Image Source : ANI तेज प्रताप यादव।

पटना: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी बना ली है। उनकी पार्टी का नाम 'जनशक्ति जनता दल' (JJD) है। तेज प्रताप यादव ने कल ही पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के साथ पोस्टर जारी किया था। हालांकि इस पोस्टर उनके पिता लालू प्रसाद यादव और उनकी मां राबड़ी देवी की तस्वीर नहीं थी। अपनी पार्टी के पोस्टर पर माता-पिता की तस्वीर नहीं होने पर तेज प्रताप यादव से सवाल किया गया। इस पर तेज प्रताप ने जवाब देते हुए कहा कि माता-पिता दूसरी पार्टी से हैं तो उनकी तस्वीर यहां कैसे लग सकती है।

यहां कैसे लग सकती है तस्वीर?

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, "वो राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, तो उनकी तस्वीरें यहां कैसे लग सकती है? ये तो हमारी पार्टी के संविधान में भी है। जो हमारी पार्टी में होगा उसका लगेगा और जो पार्टी में नहीं होगा उसका नहीं लगेगा। राजद के डाक बंगले वाले पोस्टर में भी उनकी तस्वीरें नहीं हैं। कम से कम वहां तो होनी चाहिए थी, क्योंकि ये उनकी पार्टी है और वो संस्थापक हैं। उनकी तस्वीर क्यों नहीं लगी? आपको तेजस्वी जी से कहना चाहिए कि वो उनकी तस्वीरों वाला एक होर्डिंग लगवाएं।' तेज प्रताप ने आगे कहा, "महिलाएं लोकतंत्र में बड़ी भूमिका निभाती हैं, उनका सम्मान होना चाहिए। लोग अब उन्हें 10,000 रुपये देने का दावा कर रहे हैं, चुनाव खत्म होते ही सब छीन लिया जाएगा।"

पार्टी का पोस्टर किया जारी

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान कूद चुके हैं। तेज प्रताप यादव की नई पार्टी का नाम 'जनशक्ति जनता दल' है और इसका चुनाव चिह्न 'ब्लैक बोर्ड' है। तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पार्टी के पोस्टर को भी शेयर किया। तेज प्रताप यादव ने पार्टी का जो पोस्टर लॉन्च किया है उसमें उन्होंने 5 महापुरुषों और नेताओं को भी शामिल किया है। पोस्टर में महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर शामिल हैं। गौर करने वाली बात ये भी है कि तेज प्रताप ने इस पोस्टर में अपने पिता लालू प्रसाद यादव को जगह नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- 

'मौलाना भूल गया था किसका शासन है, उपद्रवियों को 7 पीढ़ियां याद आएंगी'; बरेली हिंसा पर CM योगी का बड़ा बयान

बरेली हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, 5 दिन से चल रही थी प्लानिंग; आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी में योगी सरकार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement