Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. Mahindra की नई एसयूवी TUV300 की आज से बुकिंग शुरु

Mahindra की नई एसयूवी TUV300 की आज से बुकिंग शुरु

नई दिल्ली: घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई एसयूवी टीयूवी 300 (Mahindra TUV300)  की आज से बुकिंग शुरु हो गई है। कंपनी इसे 10 सितंबर को चाकन संयंत्र, महाराष्ट्र से पेश करेगी। महिंद्रा

India TV Business Desk
Published : Sep 04, 2015 04:19 pm IST, Updated : Sep 04, 2015 04:19 pm IST
Mahindra की नई एसयूवी TUV300 की...- India TV Hindi
Mahindra की नई एसयूवी TUV300 की आज से बुकिंग शुरु

नई दिल्ली: घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई एसयूवी टीयूवी 300 (Mahindra TUV300)  की आज से बुकिंग शुरु हो गई है। कंपनी इसे 10 सितंबर को चाकन संयंत्र, महाराष्ट्र से पेश करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी (आटोमोटिव) प्रवीण शाह ने कहा, 'हम अपनी नई एसयूवी टीयूवी200 को चाकन संयंत्र में पेश करने जा रहे हैं। हम इस संयंत्र में एक्सयूवी 500 जैसे अन्य वाहन भी बनाते हैं। उन्होंने हालांकि नए उत्पाद का अधिक ब्यौरा नहीं दिया।

टीयूवी-300 को मंहिंद्रा चार मीटर से कम लंबाई वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट के तहत बाजार में पेश कर रही है। इसका मतलब है कि यह एसयूवी भी महंगी नहीं होगी। टीयूवी 4 व्हील ड्राइव प्लेटफार्म के साथ भी उपलब्ध होगी। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.23 लाख रुपए से 8.89 लाख रुपए तक होने का अनुमान है। यह कार भारत के अलावा अन्य देशों में भी लॉन्च की जाएगी। गोयनका के अनुसार इस नई एसयूवी का लेफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन भी एक साल में तैयार हो जाएगा।

टीयूवी-300 का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद कॉम्पैक्ट एसयूवी वर्ग की कार टोयोटा इटिऑस क्रॉस (Toyota Etios Cross), ह्यूडई आई-20 एक्टिव (Hyundai i20 Active) और फिएट एवेंच्युरा (Fiat Avventura) से होगा। माना जा रहा है कि टीयूवी-300 की बाहरी डिजाइनिंग युद्ध टैंक से प्रेरित है, जो इसे काफी आक्रामक लुक देती है। इसे पूरी तरह से एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक पवन गोयनका ने इसकी घोषणा की है। गोयनका के अनुसार इस एसयूवी के लॉन्च होने से महिन्द्रा बोलेरो को बंद नहीं किया जाएगा। नई महिन्द्रा टीयूवी300 एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जिसकी लम्बाई 4 मीटर के आस-पास रहेगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिज़नेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement