Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. इस नामी अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही से युवक की हुई थी मौत, 7 साल बाद 4 डॉक्टर्स हुए गिरफ्तार

इस नामी अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही से युवक की हुई थी मौत, 7 साल बाद 4 डॉक्टर्स हुए गिरफ्तार

इस निजी अस्पताल में युवक की मृत्यु होने के सात साल बाद पुलिस ने इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में चार चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि बाद में चिकित्सकों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 01, 2024 20:37 IST, Updated : Jan 01, 2024 20:39 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में एक युवक की मृत्यु होने के सात साल बाद पुलिस ने इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में चार चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, बाद में सभी चिकित्सकों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बिलासपुर के एक युवक की अपोलो अस्पताल में मौत के सात साल बाद पुलिस ने इलाज में लापरवाही बरतने और सबूत मिटाने के आरोप में अपोलो अस्पताल के चार वरिष्ठ चिकित्सकों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। 

अस्पताल प्रबंधन पर होगी कार्रवाई

अधिकारियों ने बताया कि बाद में चिकित्सकों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 26 दिसंबर 2016 को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल से पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी गोल्डी उर्फ गुरवीन छाबड़ा (29) की जहर खाने से अस्पताल में मृत्यु हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान मृतक गोल्डी के परिजनों ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन और संबंधित चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने और गलत इलाज करने का आरोप लगाया था और इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। 

चिकित्सकों की ओर से हुई लापरवाही

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संभागीय मेडिकल बोर्ड, छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर की रिपोर्ट में युवक के इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल प्रबंधन और संबंधित चिकित्सकों की ओर से लापरवाही बरतने की बात सामने आई। उन्होंने बताया कि इस मामले में 27 सितंबर 2023 को राज्य शासन के मेडिकोलीगल विभाग से रिपोर्ट प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन की ओर से लापरवाही बरतने के संबंध में अलग-अलग बिंदुओं पर जिक्र किया है। 

निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की जांच और मेडिकल बोर्ड विशेषज्ञ की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डॉक्टर राजीव लोचन, डॉक्टर मनोज राय और डॉक्टर सुनील केडिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और सभी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर बाद में इन सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में अपोलो अस्पताल प्रबंधन और अन्य चिकित्सकों की लापरवाही के संबंध में जांच की जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement